आईओबी में 550 अप्रेंटिस पदों पर भर्ती, मिलेगी पांच अंकों में स्टाइपेंड

Harsh Dongre
Harsh Dongre - Editor Kanker 27 Views
3 Min Read

चेन्नई: इंडियन ओवरसीज बैंक (आईओबी) ने देश भर में अप्रेंटिस की 550 रिक्तियों के लिए अधिसूचना जारी की है। इस भर्ती के तहत नई दिल्ली, बिहार, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, झारखंड समेत विभिन्न राज्यों में पद भरे जाएंगे। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 10 सितंबर 2024 है।

पद विवरण और राज्यवार रिक्तियाँ:
कुल पद: 550
अनारक्षित श्रेणी: 284 पद

राज्यवार रिक्तियाँ:
– अंडमान एवं निकोबार द्वीप: 01
– आंध्र प्रदेश: 22
– अरुणाचल प्रदेश: 01
– असम: 02
– बिहार: 11
– चंडीगढ़: 02
– छत्तीसगढ़: 07
– दमन एवं दीव: 01
– दिल्ली: 36
– गुजरात: 22
– गोवा: 09
– हिमाचल प्रदेश: 03
– हरियाणा: 11
– जम्मू एवं कश्मीर: 01
– झारखंड: 07
– कर्नाटक: 50
– केरल: 25
– मणिपुर: 01
– मेघालय: 01
– महाराष्ट्र: 29
– मिजोरम: 01
– मध्य प्रदेश: 12
– नागालैंड: 01
– ओडीशा: 19
– पंजाब: 16
– पुद्दुचेरी: 14
– राजस्थान: 13
– सिक्किम: 01
– तेलांगना: 29
– तमिलनाडु: 130
– त्रिपुरा: 02
– उत्तराखंड: 07
– उत्तर प्रदेश: 41
– पश्चिम बंगाल: 22

योग्यता:
– अभ्यर्थी के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।

आयु सीमा:
– न्यूनतम आयु: 20 वर्ष
– अधिकतम आयु: 28 वर्ष
– आयु की गणना 1 अगस्त 2024 को आधार मानकर की जाएगी।
– अधिकतम आयु सीमा में अन्य पिछड़ा वर्ग को तीन वर्ष, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति को पांच वर्ष और दिव्यांग अभ्यर्थियों को दस वर्ष की छूट दी जाएगी।

स्टाइपेंड:
– मेट्रो सिटी के लिए: 15,000 रुपये
– अर्बन एरिया के लिए: 12,000 रुपये
– सेमी-अर्बन/रूरल एरिया के लिए: 10,000 रुपये

चयन प्रक्रिया:
– ऑनलाइन लिखित परीक्षा, स्थानीय भाषा परीक्षा, व्यक्तिगत बातचीत और दस्तावेज़ सत्यापन के आधार पर चयन किया जाएगा।
– दस्तावेज़ सत्यापन के लिए अभ्यर्थियों को मूल दस्तावेज़ों जैसे जन्म प्रमाण पत्र, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, पहचान पत्र आदि के साथ उनकी स्व-प्रमाणित फोटोकॉपी प्रस्तुत करनी होगी।

आवेदन शुल्क:
– सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए: 944 रुपये
– अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति और महिला अभ्यर्थियों के लिए: 708 रुपये
– दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए: 472 रुपये

आवेदन शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या यूपीआई के माध्यम से ऑनलाइन किया जा सकता है।

अधिक जानकारी और आवेदन के लिए आईओबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।

Share This Article
error: Content is protected !!