छत्तीसगढ़: मोबाइल गेम की लत ने ली 16 साल के बच्चे की जान, ‘फ्री फायर’ बना जानलेवा

Pushpraj Singh Thakur
1 Min Read

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में एक 16 साल के किशोर की आत्महत्या ने मोबाइल गेमिंग की खतरनाक लत की ओर ध्यान आकर्षित किया है। बेलगहना चौकी क्षेत्र के करहीकछार गांव में रहने वाले इस किशोर ने जंगल में फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।

पुलिस जांच में यह खुलासा हुआ है कि मृतक ‘फ्री फायर’ गेम का दीवाना था और वह बीते कुछ दिनों से गंभीर डिप्रेशन से जूझ रहा था। परिवार ने बताया कि किशोर लगातार मोबाइल पर गेम खेलता रहता था और हाल के दिनों में वह मानसिक रूप से परेशान नजर आ रहा था।

छत्तीसगढ़

इस हादसे के बाद परिवार सदमे में है और गांव में मातम का माहौल है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और यह देखना बाकी है कि क्या इस मामले में गेम की लत के अलावा अन्य कोई कारण था।

Follow:
आप सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं एवं वर्तमान में India News के जिला ब्यूरोचीफ के रूप में काम कर रहे हैं। आप सॉफ्टवेयर डेवलपर एवं डिजाइनर भी हैं।