कवर्धा: डुप्लीकेट चाबी से राइस मिल में चोरी, 9 आरोपी गिरफ्तार, 17 लाख से ज्यादा का माल जब्त, देखें Video

Pushpraj Singh Thakur
2 Min Read

कवर्धा। पुलिस ने एक संगठित चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने डुप्लीकेट चाबी बनाकर अन्नपूर्णा राइस मिल से चोरी को अंजाम दिया था। चोरों ने 174 बोरी धान, दो पिकअप वाहन, एक मोटरसाइकिल और 21,000 रुपये नकद समेत कुल 16,99,700 रुपये का माल चोरी किया था, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है।

घटना की शुरुआत 9 सितंबर को तब हुई जब राइस मिल के मालिक चंद्रकांत चंद्रवंशी ने 80 बोरी धान की चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस की साइबर सेल और पोडी चौकी की संयुक्त टीम ने मामले की जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज में एक पिकअप वाहन को रात 3 बजे राइस मिल से बाहर निकलते देखा गया, जिससे पुलिस को चोरों का सुराग मिला।

देखें Video 

पूछताछ में पता चला कि राइस मिल का ऑपरेटर ईश्वर चंद्रवंशी ही चोरी का मास्टरमाइंड था। उसने पोडी के शिवकुमार लांझी से डुप्लीकेट चाबी बनवाकर इस चोरी को अंजाम दिया। गिरोह ने मई, जून और जुलाई में भी राइस मिल और सरकारी स्कूल से चावल की चोरी की थी।

आरोपियों के पास से चोरी गए 69.6 क्विंटल धान, 2 पिकअप वाहन, नकदी और मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं। पुलिस ने सभी 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी त्रिलोक प्रधान और उनकी टीम ने सराहनीय भूमिका निभाई।

Share This Article
Follow:
आप सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं एवं वर्तमान में India News के जिला ब्यूरोचीफ के रूप में काम कर रहे हैं। आप सॉफ्टवेयर डेवलपर एवं डिजाइनर भी हैं।

You cannot copy content of this page