कवर्धा : धर्मनगरी कवर्धा में इस वर्ष नवरात्रि के पावन पर्व पर बाबा श्री महाकाल भक्त मंडल द्वारा 51 मीटर चुनरी यात्रा का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यात्रा आज, नवरात्रि पंचमी के अवसर पर आयोजित की जाएगी, जिसमें जसगीतों की मधुर धुनों पर झूमते हुए युवाओं की टोली मातारानी का श्रृंगार करेगी। इस आयोजन की विशेष बात यह है कि इसमें डीजे धुमाल की बजाय जसगीतों के साथ धार्मिक वातावरण बनाए रखा गया है।
चुनरी यात्रा की मुख्य विशेषताएँ
यात्रा का शुभारंभ माँ महामाया मंदिर से शाम 6 बजे होगा, जो माँ विंध्यवासिनी मंदिर तक जाएगी। यहाँ पहुँचकर माँ को 51 मीटर लंबी चुनरी अर्पित की जाएगी और सिंदूर से उनका श्रृंगार किया जाएगा। यात्रा के दौरान भक्तों की टोली पूरे जोश और भक्ति भाव के साथ मातारानी की सेवा में लीन रहेगी।
युवाओं का महत्वपूर्ण योगदान
आयोजक समिति के विकास केशरी ने बताया कि बाबा श्री महाकाल भक्त मंडल लगातार धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन करके युवाओं को संगठित कर रहा है। इसी कड़ी में इस वर्ष भी सर्वजन कल्याण की भावना से यह चुनरी यात्रा निकाली जा रही है। इस आयोजन में सुधीर केशरवानी, आकाश यदु, नीरज चन्द्रवंशी, अभिषेक आमदे, अंकित देवांगन, और अन्य कई युवा सदस्य पूरे जोश के साथ जुटे हुए हैं।
आयोजन का उद्देश्य
चुनरी यात्रा का उद्देश्य केवल धार्मिक रस्म निभाना ही नहीं, बल्कि समाज में आपसी सद्भाव और एकता को भी बढ़ावा देना है। जसगीतों के माध्यम से धार्मिक ऊर्जा फैलाने और डीजे की ध्वनि प्रदूषण से मुक्त एक पवित्र वातावरण तैयार करना इस कार्यक्रम की खासियत है।
मातारानी की इस भव्य चुनरी यात्रा के लिए धर्मनगरी कवर्धा के लोग बड़ी उत्सुकता से इंतजार कर रहे हैं।