कांकेर: छत्तीसगढ़ के भण्डारीपारा में श्री सहाड़ा देव कांकेश्वरी महोत्सव समिति द्वारा इस वर्ष प्रथम नवरात्रि महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। नवरात्रि के इस पावन अवसर पर रात्रिकालीन जसगीत और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भव्य आयोजन किया गया है। समिति ने इस आयोजन में सभी श्रद्धालुओं और शहरवासियों को सहपरिवार सादर आमंत्रित किया है।
कार्यक्रम की प्रमुख झलकियाँ
पहला कार्यक्रम 8 अक्टूबर 2024, मंगलवार की शाम 7 बजे से प्रारंभ होगा, जिसमें नन्हे संगवारी जस झांकी मंडली द्वारा रात्रिकालीन जसगीत प्रस्तुत किया जाएगा। इस कार्यक्रम में भक्तिभाव से ओत-प्रोत जसगीतों के माध्यम से माँ दुर्गा का गुणगान किया जाएगा, जहाँ बच्चों द्वारा सुंदर झांकियों का प्रदर्शन भी किया जाएगा।
दूसरे दिन, 9 अक्टूबर 2024, बुधवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत रात 7 बजे से डी. जे. डांस प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। यह प्रतियोगिता न केवल मनोरंजन का साधन बनेगी, बल्कि स्थानीय प्रतिभाओं को मंच प्रदान करेगी। प्रतियोगिता में युवा वर्ग के प्रतिभागियों को अपनी कला दिखाने का अवसर मिलेगा।
समिति का उद्देश्य और संदेश
श्री सहाड़ा देव कांकेश्वरी महोत्सव समिति के आयोजकों ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य धार्मिक आस्था के साथ-साथ सामाजिक एवं सांस्कृतिक सौहार्द को भी बढ़ावा देना है। नवरात्रि के पावन अवसर पर आयोजित इन कार्यक्रमों से जहां एक ओर देवी दुर्गा की महिमा का गुणगान होगा, वहीं दूसरी ओर शहर के बच्चों और युवाओं को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का अवसर मिलेगा।
आयोजन समिति के अध्यक्ष ने सभी नगरवासियों से निवेदन किया है कि वे इस धार्मिक और सांस्कृतिक महोत्सव में बड़ी संख्या में सम्मिलित होकर इसे सफल बनाएं।