कवर्धा: नवरात्र के पावन अवसर पर धर्मनगरी कवर्धा में बाबा श्री महाकाल भक्त मंडल द्वारा आयोजित 51 मीटर चुनरी यात्रा का आयोजन भव्य रूप से संपन्न हुआ। इस धार्मिक आयोजन में सैकड़ों भक्तों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। यात्रा की विशेषता यह थी कि, जसगीत में झूमते हुए युवाओं की टोली ने मातारानी का 51 मीटर चुनरी से श्रृंगार किया और सिंदूरार्चन किया।
शाम 6 बजे माँ महामाया मंदिर से प्रारंभ हुई यह यात्रा भक्तिभाव से ओतप्रोत रही। यात्रा का समापन माँ विंध्यवासिनी मंदिर पहुंचकर हुआ, जहां माँ को चुनरी अर्पित की गई और उनके चरणों में सिंदूर का श्रृंगार किया गया।
आयोजन समिति के विकास केशरी ने बताया कि बाबा श्री महाकाल भक्त मंडल द्वारा लगातार धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिससे युवाओं को संगठित करने और धार्मिक आयोजनों में सम्मिलित करने का अवसर मिल रहा है। इस वर्ष भी गतवर्ष की भांति बिना डीजे और धूमधाम के जसगीत के माध्यम से मातारानी का श्रृंगार किया गया।
यात्रा के दौरान सुधीर केशरवानी, आकाश यदु, नीरज चन्द्रवंशी, अभिषेक आमदे, अंकित देवांगन, निक्कू आमदे, केतुल नाग, रुपेश चन्द्रवंशी, निमेश चन्द्रवंशी सहित कई अन्य सदस्यों ने यात्रा की सफलता में अपना योगदान दिया।
51 मीटर चुनरी से मातारानी का श्रृंगार
इस वर्ष की चुनरी यात्रा का प्रमुख आकर्षण 51 मीटर लंबी चुनरी रही, जिसे विशेष रूप से मातारानी को अर्पित किया गया। भक्तों ने बड़े श्रद्धाभाव से चुनरी यात्रा में भाग लिया और माँ विंध्यवासिनी के मंदिर में चुनरी और सिंदूर अर्पित कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस धार्मिक आयोजन ने पूरे क्षेत्र में एक विशेष ऊर्जा का संचार किया, और श्रद्धालुओं में मातारानी के प्रति अपार श्रद्धा और उत्साह देखा गया।