कवर्धा में अवैध शराब पर बड़ी कार्यवाही, 156 पांव देशी शराब के साथ पांच तस्कर गिरफ्तार, देखें Video

Pushpraj Singh Thakur
2 Min Read

कवर्धा। जिले में अवैध शराब के कारोबार पर सख्त रुख अपनाते हुए कवर्धा पुलिस ने पांच तस्करों को धर दबोचा। पुलिस ने इनके पास से 156 पांव (करीब 28.80 लीटर) अवैध देशी शराब बरामद की है, जिसकी अनुमानित कीमत 17,160 रुपये बताई जा रही है। यह अभियान राज्य सरकार के निर्देशानुसार नशा और अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा है।

गिरफ्तार किए गए तस्करों में दौलत डहरिया, अजय डहरिया, कमलेश जोशी, संजय साहू और तरुण सिंह शामिल हैं। ये सभी कवर्धा और आसपास के क्षेत्रों के निवासी हैं। पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह छवई (IPS) के निर्देश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र बघेल व पंकज पटेल तथा प्रभारी SDOP कृष्ण कुमार चंद्राकर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक लालजी सिन्हा और सायबर सेल प्रभारी आशीष कंसारी ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया।

इस कार्रवाई में कवर्धा नगर और आसपास के इलाकों में रेड और नाकेबंदी की गई, जहां से शराब छिपाकर रखी गई थी। पुलिस ने सभी पांच तस्करों के खिलाफ अलग-अलग मामले दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है।

टीम का उल्लेखनीय योगदान: इस सफलता में निरीक्षक लालजी सिन्हा, सहायक उप निरीक्षक बीरबल साहू, चंद्रभूषण सिंह, प्रधान आरक्षक चंद्रकुमार साहू, आरक्षक अजय वैष्णव और सायबर सेल टीम के सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

कवर्धा पुलिस की यह कार्रवाई अवैध शराब तस्करों के खिलाफ सख्त संदेश है और जिले में नशा के कारोबार पर रोक लगाने की दिशा में एक प्रभावी कदम साबित हो रही है।

Follow:
आप सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं एवं वर्तमान में India News के जिला ब्यूरोचीफ के रूप में काम कर रहे हैं। आप सॉफ्टवेयर डेवलपर एवं डिजाइनर भी हैं।