भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के सारंगढ़-बिलाईगढ़ पदाधिकारियों की नव नियुक्त जिला आयुक्त से मुलाकात, आगामी योजनाओं पर चर्चा

जिला संघ सारंगढ़-बिलाईगढ़ के पदाधिकारियों ने नव नियुक्त जिला आयुक्त से की सौजन्य भेंट

Pushpraj Singh Thakur
2 Min Read

सारंगढ़-बिलाईगढ़।भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ सारंगढ़-बिलाईगढ़ के पदाधिकारियों ने जिला शिक्षाधिकारी एवं पदेन जिला आयुक्त गाइड श्रीमती विभावरी सिंह ठाकुर से सौजन्य भेंट की। इस मुलाकात में स्काउटिंग और गाइडिंग की विभिन्न गतिविधियों और आगामी योजनाओं पर चर्चा की गई।

बैठक में जिला सचिव पूनम सिंह साहू ने एडवेंचर कैंप, हाइक, विश्व जंबूरी, द्वितीय एवं तृतीय सोपान शिविर जैसी प्रमुख गतिविधियों की जानकारी दी। जिला संगठन आयुक्त लिंगराज पटेल और धात्री नायक ने इन गतिविधियों के माध्यम से जिले के युवाओं में नेतृत्व क्षमता, अनुशासन, और सामूहिकता विकसित करने की दिशा में किए जा रहे प्रयासों पर प्रकाश डाला।

 इस अवसर पर जिला आयुक्त गाइड श्रीमती विभावरी सिंह ठाकुर और जिला आयुक्त स्काउट नरेश चौहान ने स्काउटिंग और गाइडिंग के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि ये गतिविधियां बच्चों और युवाओं के व्यक्तित्व विकास में सहायक होने के साथ-साथ समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। उन्होंने संघ को जिला प्रशासन की ओर से हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।  

बैठक में यह निर्णय लिया गया कि स्काउटिंग और गाइडिंग की गतिविधियों का प्रचार-प्रसार बढ़ाया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक युवाओं को इससे जोड़ा जा सके। विशेष रूप से अंतरराष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम, जैसे विश्व जंबूरी के लिए जिले के बच्चों को तैयार करने की रणनीति बनाई जाएगी।

इस अवसर पर जिला मुख्यालय आयुक्त पवन कुमार नायक और सहायक जिला संगठन आयुक्त भागवत प्रसाद साहू ने सभी पदाधिकारियों का परिचय कराया। बैठक में सहायक जिला आयुक्त गाइड पार्वती वैष्णव, जिला संयुक्त सचिव गुणवती साहू, जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड मीना जांगड़े, जिला क्वार्टर मास्टर ओमप्रकाश चौहान, राजाराम साहू, ओंकारेश्वर श्रीवानी, हीरालाल पटेल, कुशल मिरी, महेंद्र सोनी, त्रिवेणी रात्रे, उषा निराला, कमरून निशा, रूखमणी देवांगन, सतरूपा बसंत, श्रीराम नायक, मनोहर और अन्य स्काउटर्स-गाइडर्स उपस्थित थे। इस जानकारी को जिला मीडिया प्रभारी दीपक सिंह ठाकुर ने साझा की।

Follow:
आप सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं एवं वर्तमान में India News के जिला ब्यूरोचीफ के रूप में काम कर रहे हैं। आप सॉफ्टवेयर डेवलपर एवं डिजाइनर भी हैं।