कबीरधाम। ग्राम पंचायत चरखुरा कला में सतनाम युवा समिति ने संत शिरोमणि परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास जी की जयंती के पावन अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया। डीजे की धुनों के साथ निकाली गई शोभायात्रा से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। समिति के सदस्यों ने बाबा गुरु घासीदास जी की प्रतिमा के समक्ष जय स्तंभ में झंडा चढ़ाकर पूजन-अर्चन और आरती की।
पंथी नृत्य और लोक कलाकारों ने बांधा समां
संध्या समय ग्राम लखनपुर के पंथी दल ने भव्य पंथी नृत्य प्रस्तुत किया और बाबा जी की महिमा का गुणगान किया। इसके बाद ग्राम रुसे के पंथी दल ने कार्यक्रम का जिम्मा संभालते हुए शानदार प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध लोक कलाकार स्वर सम्राट संजय भारती ने अपनी टीम के साथ मनमोहक प्रस्तुति दी। सहायक हरिचंद्र सोनकर, गायक लहरिया स्वर कोकिला अन्नू ठाकुर, सहायक सोनी भगत और भारती परिवार ने अपनी कला से उपस्थित जनसमुदाय को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का संचालन गणेश पात्रे ने किया।
संजय भारती ने अपने गायन से पहले बाबा गुरु घासीदास जी के जीवन और सतनाम पंथ की स्थापना का परिचय दिया। उनकी प्रस्तुतियों ने समस्त ग्रामवासियों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित
इस आयोजन में सतनाम युवा समिति के अध्यक्ष अजय बघेल, उपाध्यक्ष बीरेंद्र बघेल, कोषाध्यक्ष विकास बघेल, सहकोषाध्यक्ष मनोज बघेल, सचिव लुकेश बघेल, सहसचिव युसूब बघेल, कार्यक्रम समन्वयक मोहित पात्रे, मनीष पात्रे और कार्यसमिति के सदस्य तुलसी पात्रे, देवा पात्रे, सन्नी बघेल और राकेश लहरे सहित अन्य सदस्य प्रमुख रूप से शामिल रहे।
सतनामी समाज चरखुरा कला, पांडातराई, पंडरिया और कबीरधाम के सभी लोगों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग दिया।
समिति ने सभी पंथी दल, लोक कलाकार और ग्रामवासियों का आभार व्यक्त करते हुए इस आयोजन को बाबा गुरु घासीदास जी के आदर्शों का प्रतीक बताया।