भारत स्काउट्स और गाइड्स जिला संघ मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर की वार्षिक समीक्षा बैठक सम्पन्न

Pushpraj Singh Thakur
2 Min Read

मनेंद्रगढ़। भारत स्काउट्स और गाइड्स छत्तीसगढ़ जिला संघ मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर की वार्षिक समीक्षा बैठक रविवार को आत्मानंद इंग्लिश माध्यम विद्यालय के सभागार में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता राज्य मुख्य आयुक्त डॉ. सोमनाथ यादव ने की।

बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी एवं पदेन जिला आयुक्त अजय मिश्रा, नव नियुक्त जिला मुख्य आयुक्त राजकुमार गुप्ता, राज्य प्रशिक्षण आयुक्त (स्काउट) शैलेन्द्र मिश्रा, सहायक राज्य संगठन आयुक्त (गाइड) सरगुजा संभाग श्रीमती जेरमिना एक्का, जिला आयुक्त (गाइड) रश्मि रानी गुप्ता, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य सत्येंद्र सिंह, श्रीमती विभा मिश्रा सहित जिला संघ के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। जिला संगठन आयुक्त (स्काउट एवं गाइड) दान बहादुर सिंह, जिला प्रशिक्षण आयुक्त (स्काउट) सोनम कश्यप, (गाइड) शांतनु कुर्रे एवं सुचिता टोप्पो, जिला सचिव अशोक साहू और विकासखंड खड़गवां, भरतपुर एवं मनेंद्रगढ़ के विभिन्न लीडर्स भी बैठक में शामिल हुए।

बैठक में वर्ष भर की गई स्काउटिंग गतिविधियों की समीक्षा के साथ-साथ आगामी कार्ययोजना पर विस्तृत चर्चा हुई। राज्य मुख्य आयुक्त डॉ. सोमनाथ यादव ने कहा कि स्काउटिंग के उद्देश्यों की पूर्ति हेतु लीडर्स को निरंतर सेवा कार्य करना चाहिए। उन्होंने राहगीरों के लिए नि:शुल्क प्याऊ घर, असहाय पशु-पक्षियों के लिए भोजन व्यवस्था, वृक्षारोपण एवं उनकी देखभाल तथा शिविरों व गतिविधियों के आयोजन के निर्देश दिए।

जिला शिक्षा अधिकारी अजय मिश्रा ने स्काउट गाइड संगठन के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि जिले के प्रतिभागियों का राज्य पुरस्कार प्राप्त करना तथा राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय आयोजनों में भाग लेना जिले के लिए गौरव की बात है। राज्य प्रशिक्षण आयुक्त शैलेन्द्र मिश्रा ने जिले में बेसिक एवं एडवांस प्रशिक्षण शिविरों के साथ-साथ बैंड टीम के लिए प्रशिक्षक नियुक्त करने की आवश्यकता बताई।

इस अवसर पर डॉ. सोमनाथ यादव के कर कमलों से जिला स्काउट गाइड कार्यालय का लोकार्पण भी किया गया। उन्होंने सभी को शुभकामनाएं भी प्रेषित कीं। कार्यक्रम का संयोजन प्रफुल्ल रेड्डी, श्रीमती इग्नेश दास, अंजु महंत एवं संतोष यादव ने किया। संचालन शांतनु कुर्रे ने तथा आभार प्रदर्शन अशोक साहू ने किया।

Share This Article
Follow:
आप सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं एवं वर्तमान में India News के जिला ब्यूरोचीफ के रूप में काम कर रहे हैं। आप सॉफ्टवेयर डेवलपर एवं डिजाइनर भी हैं।

You cannot copy content of this page