बिलासपुर। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ को एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल हुई है। राज्य मुख्य आयुक्त डॉ. सोमनाथ यादव के निर्देशन और अथक प्रयासों से राष्ट्रीय प्रशिक्षण केंद्र पचमढ़ी, मध्यप्रदेश में आयोजित होने वाला राष्ट्रीय स्तर का हिमालय वुड बैज गाइड और रेंजर विभाग प्रशिक्षण शिविर पहली बार छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में आयोजित किया गया है।
बिलासपुर के कोनी स्थित आधारशिला सैनिक स्कूल प्रांगण में आज इस 7 दिवसीय हिमालय वुड बैज प्रशिक्षण शिविर (गाइड एवं रेंजर विंग) का शुभारंभ राज्य मुख्य आयुक्त डॉ. सोमनाथ यादव ने किया।
इस अवसर पर राज्य मुख्य आयुक्त डा सोमनाथ यादव जी ने कहा कि आप सभी अनुशासन में रहते हुए समय बाध्यता के साथ एक विद्यार्थी की तरह प्रशिक्षण प्राप्त करे और छत्तीसगढ़ भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के श्रेष्ठ रीडर ट्रेनर बने, उन्होंने कहा कि जीवन में कुछ करने की जुनून ही व्यक्ति को बड़ा बनाता है,इसके लिए आप आज जो सिख रहे है उसे अपने बच्चों तक जरूर पहुंचाये। अच्छे मन से किए गए हर कार्य सफल होता है।
प्रशिक्षण शिविर में गाइड और रेंजर विभाग के प्रतिभागियों को प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए रेंजर विभाग की लीडर ऑफ कोर्स राज्य प्रशिक्षण आयुक्त (गाइड) सरिता पांडेय, गाइड विभाग की लीडर ऑफ कोर्स जेरमिना एक्का सहित राज्य और अन्य राज्यों से लीडर ट्रेनर व सहायक प्रशिक्षक शामिल हुए हैं। इस शिविर में राज्य सचिव श्री कैलाश सोनी और राज्य संगठन आयुक्त स्काउट श्री विजय यादव का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ है।
इस प्रशिक्षण शिविर में राज्य के विभिन्न जिलों से चयनित कुल 65 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। यह शिविर आगामी 18 मई तक चलेगा, जिसमें प्रतिभागियों को गाइडिंग के उच्च स्तरीय सिद्धांतों एवं कार्यप्रणाली का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
यह आयोजन न केवल छत्तीसगढ़ राज्य के लिए गौरव का विषय है, बल्कि राज्य में स्काउटिंग-गाइडिंग गतिविधियों को नई दिशा देने वाला भी सिद्ध होगा।