इग्नाइटर्स कार्यक्रम 2025 में डीपीएस कवर्धा के डायरेक्टर आशीष कुमार अग्रवाल हुए सम्मानित शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए मिला सम्मान

Pushpraj Singh Thakur
1 Min Read

रायपुर। छत्तीसगढ़ प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन एवं पत्रिका समूह द्वारा आयोजित “इग्नाइटर्स कार्यक्रम 2025” के अंतर्गत प्रदेश के उत्कृष्ट शिक्षाविदों को सम्मानित किया गया। यह भव्य समारोह रायपुर में आयोजित हुआ, जिसमें राज्यभर के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थानों के प्रतिनिधियों ने सहभागिता की।

इस अवसर पर दिल्ली पब्लिक स्कूल, कवर्धा के डायरेक्टर आशीष कुमार अग्रवाल को शिक्षा के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मान पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रायपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा ने अग्रवाल को यह सम्मान प्रदान किया। कार्यक्रम में शिक्षा जगत में हो रहे नवाचारों और चुनौतियों पर भी चर्चा की गई।

यह सम्मान न केवल डीपीएस कवर्धा की शैक्षणिक गुणवत्ता का प्रतीक है, बल्कि अग्रवाल के नेतृत्व में संस्था द्वारा किए जा रहे उत्कृष्ट शैक्षणिक प्रयासों की भी सराहना है। इस उपलब्धि ने जिले सहित पूरे शिक्षा क्षेत्र में गौरव का क्षण प्रदान किया है।

 

Share This Article
Follow:
आप सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं एवं वर्तमान में India News के जिला ब्यूरोचीफ के रूप में काम कर रहे हैं। आप सॉफ्टवेयर डेवलपर एवं डिजाइनर भी हैं।

You cannot copy content of this page