स्वतंत्रता दिवस की भव्य फुल ड्रेस रिहर्सल से बेमेतरा देशभक्ति के रंग में रंगा

Vijay Sahu
Vijay Sahu 3.6k Views
2 Min Read

बेमेतरा। जिले के बेसिक स्कूल मैदान में 15 अगस्त के मुख्य समारोह से पहले आज भव्य फुल ड्रेस रिहर्सल बड़े उत्साह और उमंग के साथ सम्पन्न हुई। कार्यक्रम की अगुवाई जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रेमलता मंडावी और पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने की। रिहर्सल में सुरक्षा प्रबंधों से लेकर सांस्कृतिक प्रस्तुतियों तक की सभी व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि की भूमिका एसडीएम नवागढ़ दिव्या पोटाई ने निभाई, जिन्होंने परेड में शामिल पुलिस बल, नगर सैनिक दल, स्काउट-गाइड और एनसीसी की टुकड़ियों की सलामी ली।

सुबह 9 बजे प्रारंभ हुए इस पूर्वाभ्यास में वही व्यवस्थाएं लागू रहीं, जो 15 अगस्त के दिन मुख्य समारोह में होंगी। सजे-धजे दस्तों की अनुशासित मार्चपास्ट, बैंड की देशभक्ति धुनें और तिरंगे के सम्मान में उठते कदम पूरे माहौल को राष्ट्रभक्ति से भर गए।

इस बार मुख्य समारोह में छात्र-छात्राओं द्वारा भारतीय संस्कृति और देशभक्ति से ओत-प्रोत विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। साथ ही, विभिन्न विभागों, संस्थाओं और उत्कृष्ट कार्य करने वाले नागरिकों को पुरस्कार एवं पदक देकर सम्मानित किया जाएगा।

शाम को शहर के सभी सरकारी एवं सार्वजनिक भवन, राष्ट्रीय महत्व के स्मारक और प्रमुख स्थल आकर्षक रोशनी से सजाए जाएंगे, जिससे पूरा नगर देशभक्ति के रंग में नहाएगा।

रिहर्सल के दौरान अपर कलेक्टर अनिल बाजपेयी, एसडीएम बेमेतरा प्रकाश भारद्वाज, साजा एसडीएम पिंकी मनहर, बेरला एसडीएम दीप्ति वर्मा, विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी, स्कूली और महाविद्यालयीन छात्र-छात्राएं तथा बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। सभी ने अनुशासित परेड, उत्कृष्ट प्रस्तुति और बेहतरीन व्यवस्था के लिए आयोजकों की प्रशंसा की।

आज की इस सफल फुल ड्रेस रिहर्सल ने स्पष्ट कर दिया है कि 15 अगस्त को बेमेतरा में स्वतंत्रता दिवस समारोह पूरे गरिमा, उल्लास और भव्यता के साथ मनाया जाएगा।

Share This Article

You cannot copy content of this page