बोड़ला। स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) बोड़ला इकाई ने राष्ट्र प्रथम अभियान के अंतर्गत 1001 फीट लंबे तिरंगे के साथ पहली बार “विशाल तिरंगा यात्रा” का आयोजन किया। नगरवासियों और युवाओं की भारी भागीदारी के साथ यह यात्रा उत्साह और देशभक्ति के माहौल में निकाली गई।
यात्रा का शुभारंभ शा. कन्या पूर्व माध्यमिक शाला से हुआ। इस दौरान नगर के नागरिक, विद्यार्थी, समाजसेवी और विभिन्न संगठनों के सदस्य तिरंगे को कंधों पर लेकर निकले। यात्रा के दौरान पूरे नगर में “भारत माता की जय” और “वन्दे मातरम्” के गगनभेदी नारे गूंजते रहे, जिससे पूरा वातावरण देशभक्ति से सराबोर हो गया।
कार्यक्रम में नगर पंचायत बोड़ला अध्यक्ष विजय पाटिल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रांत सहमंत्री (वीएचपी) छत्तीसगढ़ पुर्णेंद्र सिन्हा और थाना प्रभारी बोड़ला रूपक शर्मा शामिल हुए।

समापन अवसर पर परिषद के प्रांत सहमंत्री अमन नामदेव ने कहा, “युवाओं की यह तिरंगा यात्रा हमारे बलिदानी स्वतंत्रता सेनानियों, मातृभूमि के वीर सपूतों और सीमाओं पर तैनात जवानों को सच्ची श्रद्धांजलि है। यह यात्रा राष्ट्रगौरव और एकता का प्रतीक है।”
यात्रा मार्ग में नगरवासियों ने जगह-जगह पुष्पवर्षा कर यात्रा का स्वागत किया। कार्यक्रम का समापन शा. कन्या पूर्व माध्यमिक शाला परिसर में हुआ, जहां सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का भी आयोजन किया गया।
इस भव्य आयोजन को सफल बनाने में नगर के वरिष्ठजनों, कार्यकर्ताओं, छात्र-छात्राओं और समाज के सभी वर्गों का विशेष सहयोग रहा।