कांकेर के युवा समाजसेवी हर्ष कुमार डोंगरे को दिल्ली मिलेगा यूथ अचीवर – यूथ चेंज मेकर अवार्ड

Harsh Dongre
Harsh Dongre - Editor Kanker
3 Min Read
Oplus_16908288

भारत मंडपम दिल्ली में होगा भव्य समारोह, इंग्लैंड से मिलेगा वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑफ एक्सीलेंस सर्टिफिकेट

https://www.instagram.com/mr_harsh_dongre?igsh=MWxpZGdzcXloMjJoaA==

कांकेर। बस्तर की युवा धरा से निकले समाजसेवा और नेतृत्व के प्रतीक हर्ष कुमार डोंगरे को प्रतिष्ठित अखिल भारतीय संस्था निफा (नेशनल इंटीग्रेटेड फोरम ऑफ आर्टिस्ट एंड एक्टिविस्ट) द्वारा यूथ अचीवर – यूथ चेंज मेकर अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। यही नहीं, उन्हें इंग्लैंड से वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑफ एक्सीलेंस सर्टिफिकेट भी प्रदान किया जाएगा। यह अंतरराष्ट्रीय स्तर का भव्य आयोजन 21 से 24 सितंबर तक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के भारत मंडपम और हरियाणा के करनाल में आयोजित होगा, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मॉरीशस के राष्ट्रपति शामिल होंगे।

छत्तीसगढ़ विधानसभा मे हर्ष

हर्ष कुमार डोंगरे का सामाजिक जीवन बचपन से ही समाजसेवा की ओर समर्पित रहा है। स्कूली दिनों से ही वे भारत स्काउट गाइड और राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) से जुड़े रहे हैं और अपनी प्रतिबद्धता और कार्यशैली से अनेक पुरस्कार प्राप्त कर चुके हैं। कॉलेज स्तर पर उन्होंने नेहरू युवा केंद्र के साथ सक्रिय भूमिका निभाई और कई राष्ट्रीय शिविरों में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व किया। हाल ही में उन्होंने छत्तीसगढ़ विधानसभा में भारतीय संविधान के 75 वर्ष – अधिकार, कर्तव्य और प्रगति की यात्रा विषय पर प्रभावशाली भाषण दिया, जिसे राज्य स्तर पर सराहा गया।

हर्ष कुमार डोंगरे

हर्ष ने युवाओं को संगठित कर समाज सेवा का नया अध्याय लिखा। उन्होंने “कांकेर वालंटियर्स” नामक समूह की स्थापना की, जिसके साथ मिलकर वे स्वच्छता अभियान, रक्तदान शिविर, पर्यावरण संरक्षण और जागरूकता कार्यक्रम लगातार चला रहे हैं। हाल ही में उनकी टीम द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में 32 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ, जिससे समाज में नई ऊर्जा का संचार हुआ।

युवा नेतृत्व के धनी हैं हर्ष

हर्ष का कार्यक्षेत्र सिर्फ सामाजिक गतिविधियों तक सीमित नहीं रहा, बल्कि वे लगातार युवा नेतृत्व, भाषण कला और जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से नई पीढ़ी को प्रेरित करते रहे हैं। वे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर छत्तीसगढ़ की आवाज बनकर उभरे हैं। अपनी सरलता, नेतृत्व क्षमता और दूरदृष्टि के कारण उन्होंने युवाओं के बीच अलग पहचान बनाई है।

उनकी यह उपलब्धि न केवल कांकेर जिले बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ राज्य के लिए गर्व का विषय है। प्रदेशभर से उन्हें बधाइयाँ और शुभकामनाएँ मिल रही हैं। हर्ष कुमार डोंगरे का यह सम्मान आने वाली युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत साबित होगा और यह संदेश देगा कि लगन, सेवा और सकारात्मक सोच से ही राष्ट्र का भविष्य संवरता है।

भारत स्काउट एवं गाइड से जुड़े हर्ष
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page