कवर्धा। जिले के पंडरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लडुवा में ज़मीन विवाद को लेकर एक परिवार पर जानलेवा हमला किए जाने का मामला सामने आया है। पीड़ित अजय पटेल निवासी ग्राम लडुवा ने पुलिस अधीक्षक कबीरधाम को आवेदन देकर आरोपियों के खिलाफ हाफ मर्डर व लूटपाट का मामला दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
मिली जानकारी के अनुसार, 23 अक्टूबर 2025 की दोपहर करीब 4:30 बजे अजय पटेल अपने दोस्तों रंजीत राय और जगन्नाथ यादव के साथ चारपहिया वाहन से ग्राम लडुवा जा रहे थे। गांव से कुछ दूरी पहले उन्होंने देखा कि उनके चाचा जयलाल पटेल को गांव के ही कुलेन्द्र कुमार पटेल, अजय गणेश पटेल, श्रुति पटेल, सानतनु पटेल और खोरबाहरीन पटेल ने हथियारों से घेर रखा था।
बताया गया है कि अजय पटेल जब बीच-बचाव के लिए पहुंचे, तो आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट की। इस दौरान जब उन्होंने मोबाइल से वीडियो रिकॉर्ड करने की कोशिश की, तो आरोपियों ने उनका मोबाइल फोन और पास रखे ₹50,000 लूट लिए तथा टगीया, सब्बल, लोहे की रॉड और लाठी से हमला कर दिया। हमले में अजय पटेल के सिर और हाथ में गंभीर चोटें आईं, जिससे उनकी दो उंगलियां टूट गईं।
पीड़ित ने बताया कि डायल 112 को सूचना देने के बावजूद पुलिस समय पर नहीं पहुंची। बाद में वह किसी की बाइक से घायल अवस्था में ग्राम परसवारा पहुंचे, जहां से उन्हें थाना पांडातराई ले जाया गया। इसके बाद जिला अस्पताल कवर्धा में भर्ती किया गया, जहां उनका सीटी स्कैन किया गया और सिर में छह टांके लगाए गए।
अजय पटेल ने अपने आवेदन में उल्लेख किया है कि 17 अक्टूबर को भी आरोपियों ने उनकी भूमि (खसरा नंबर 159/7, 159/9) में बोई गई राहेर की फसल को गाय-भैंस से चरवा दिया था और स्वयं भी फसल काटते हुए देखे गए थे।

पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक कबीरधाम से सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए हाफ मर्डर और लूटपाट का मामला दर्ज करने तथा उनका मोबाइल फोन और ₹50,000 वापस दिलाने की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि पांच दिनों के भीतर कार्रवाई नहीं की गई तो एसपी कार्यालय का घेराव किया जाएगा।
