प्रधानमंत्री आवास योजना : लोकेश का पक्का मकान बनाने का सपना हुआ साकार।

लोकेश का पक्का मकान बनाने का सपना हुआ साकार।

Pushpraj Singh Thakur
2 Min Read
लोकेश का पक्का मकान बनाने का सपना हुआ साकार।

बेमेतरा। हर व्यक्ति का सपना होता है कि उसका अपना एक व्यवस्थित आशियाना हो, जिसमें वह सुकून से अपने परिवार के साथ गुजर बसर कर सके। ऐसा ही सपना बेमेतरा के ग्राम चमारी, निवासी श्री लोकेश साहू का रहा, जो प्रधानमंत्री आवास योजना के जरिए हकीकत में साकार हुआ।

लोकेश ने बताया कि पहले कच्चे मकान में कई सालों से रहते आए हैं, छप्पर की छत होने की वजह से उस मकान में बरसात के मौसम में पानी रिस कर आता था, जिससे उन्हें रहने में भारी समस्या होती थी। उन्होंने यह भी बताया कि वे पेशे से मजदूर है और घर में जब बरसात के मौसम में पानी टपकता, तो उस वजह से कभी नींद भी पूरी नहीं हो पाती थी, नींद पूरी न होने की वजह से मजदूरी का काम भी बहुत अधिक प्रभावित होता था।

इन सब कारणों की वजह से लंबे समय से उनका सपना रहा कि स्वयं का एक पक्का मकान बनाया जाए। लेकिन आर्थिक तंगी के कारण वे ऐसा नहीं कर पा रहे थे। उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के बारे में जानकारी मिली और उन्होंने अपना पक्का मकान बनाने का सपना साकार किया। अब वे निश्चिंत होकर परिवार के साथ स्वयं के मकान में रहने लगे हैं। लोकेश ने सरकार को धन्यवाद करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना से आर्थिक तंगी से गुजर रहे उन लोगों को भी अपना आशियाना बनाने का मौका मिल रहा है जो मिट्टी के जर्जर मकानों में रह रहे थे।

लोकेश की तरह ही और भी करोड़ों लोगों के सपने हुए हैं साकार जिसका एकमात्र कारण है प्रधानमंत्री आवास। करोड़ों भारतीयों के पक्के घर का सपना प्रधानमंत्री आवास योजना ने पूरा किया है और भारत के विकास के मार्ग पर अग्रसर भी किया है।

Follow:
आप सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं एवं वर्तमान में India News के जिला ब्यूरोचीफ के रूप में काम कर रहे हैं। आप सॉफ्टवेयर डेवलपर एवं डिजाइनर भी हैं।