Chhattisgarh: बीजापुर में दुकान में लगी आग में जिंदा जली महिला, हादसा या हत्या कारण स्पष्ट नहीं

अपने ही दुकान में जिंदा जली महिला यह एक हादसा था या थी हत्या की साजिश?

Pushpraj Singh Thakur
2 Min Read
जल कर खाक हुए दुकान की तस्वीर

बीजापुर। नेलसनार गांव में एक चौंकाने वाले हादसे की खबर आई है, जहां इंद्रावती नदी के जाने के रास्ते में स्थित एक दुकान में संचालिका की जली हुई लाश मिली है। दुकान भी पूरी तरह से खाक हो गई है, जिससे इलाके में दहशत फैल गई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है, और महिला की मौत को हादसा या हत्या की दोनों एंगल से जांच रही है।

भैरमगढ़ ब्लॉक के नेलेसनार थाना क्षेत्र में शुक्रवार को हुई एक घटना में एक महिला, सेवंती शिवहरे, जिंदा जलकर मौत की घड़ी में चली गई है। मृतका छोटी सी किराना दुकान की संचालिका थीं, और हादसे का समय दोपहर के आस-पास बताया जा रहा है।

पुलिस ने बताया है कि हादसे के दौरान दुकान में महिला के अलावा और कोई भी मौजूद नहीं था, और दुकान जलकर खाक हो गई है। इससे पुलिस को मामला जटिल लग रहा है, और हादसे की वजह को जानने के लिए हर एंगल से जांच की जा रही है। हादसा या हत्या, इस प्रक्रिया में स्पष्टीकरण प्राप्त करना पुलिस के लिए महत्वपूर्ण है, और वह इस मामले में सुराग जुटाने के लिए सभी संभावित माध्यमों का इस्तेमाल कर रही है।

 

Follow:
आप सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं एवं वर्तमान में India News के जिला ब्यूरोचीफ के रूप में काम कर रहे हैं। आप सॉफ्टवेयर डेवलपर एवं डिजाइनर भी हैं।