धमतरी : 14 मवेशियों की तस्करी करते चार युवक गिरफ्तार

News Desk
2 Min Read

धमतरी। एसपी प्रशांत ठाकुर द्वारा संदिग्ध वाहनों एवं अवैध तस्करी पर सख्त कार्यवाही के निर्देश दिये हैं। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह के मार्गदर्शन में एसडीओपी. कुरूद के.के.वाजपेयी के नेतृत्व में थाना प्रभारी द्वारा सतत् निगाह रख लगातार कार्यवाही कि जा रही है।

एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम में, एक मुखबिर ने सूचना दी कि द्रोणाचार्य पब्लिक स्कूल के पास, मवेशी चोरी में लगे चार व्यक्तियों को गाय, बछड़े और बैल सहित 14 मवेशियों को बेरहमी से पीटते और दो-दो जोड़े में बांधकर ले जाते देखा गया। जब वे अमलीडीह से गांव की ओर जा रहे थे तभी यह घटना घटी। संदिग्धों से पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम गंगा राम पुत्र थानसिंह यादव, नंद कुमार ध्रुव पुत्र पवन ध्रुव, अजय कुमार ध्रुव पुत्र लीला राम ध्रुव और रूपेश्याम यादव पुत्र मुरवा राम यादव बताया।

रिपोर्ट पर तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए, आगे की जांच के लिए आईपीसी की धारा 43/2024 के साथ-साथ छत्तीसगढ़ कृषि पशु परीक्षा अधिनियम 2004 की धारा 4, 8, 10 और पशु कुर्ता निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11 के तहत एक एफआईआर दर्ज की गई।

एसपी प्रशांत ठाकुर ने संदिग्ध वाहनों और अवैध पशु तस्करी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी के.के.के नेतृत्व में वाजपेई के निर्देशानुसार स्थानीय थाना पुलिस लगातार निगरानी कर रही है और निर्णायक कार्रवाई कर रही है।

विवेचना दौरान प्रार्थी एवं गवाहों का कथन एवं निरीक्षण कर प्रकरण में आरोपीगण को से मवेशियों के खरीदी बिक्री एवं लाने ले जाने का पशु के मालिकाना हक के संबध में कोई कागजात पेश नहीं करने पर कुल 14 नग मवेशियों को विधिवत गवाहों के समक्ष आरोपीगण के कब्जे से जप्त किया गया है।

Share This Article

You cannot copy content of this page