छिरहा में दो दिवसीय सतनाम मेला एवं गुरु गद्दी , कलश स्थापना कार्यक्रम किया जायेगा अयोजन

Pushpraj Singh Thakur
1 Min Read

कवर्धा (छिरहा):- जिला मुख्यालय से 4 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम चीराधा में19 फरवरी से लेकर 20 फरवरी तक दो दिवसी सतनाम मेला एवं गुरु गद्दी कलश स्थापना कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है इस कार्यक्रम में सतनामी समाज के जगद गुरुरुद्र कुमार जी के हाथों गुरु गद्दी ,कलश स्थापना ग्राम के बाबा गुरु घासीदास बड़े मंदिर में किया जाएगा।

वही इस दो दिवसीय सतनाम मेला कार्यक्रम की रूपरेखा निम्न अनुसार है – दिनांक 19.02.2024, सोमवार सुबह 07 बजे पूजा अर्चना (समस्त ग्रामवासी द्वारा) , सुबह 10 बजे से 12 बजे तक पं. अश्वनी घृतलहरे द्वारा प्रवचन दोप. 12 बजे से 03 बजे तक तुलसी खाण्डे जी द्वारा प्रवचन दोप. 03 बजे से शाम 7 बजे तक माता सकुरा सावित्री महिला संगठन एवं सामाजिक बुद्धिजीवियों एवं सामाजिक नेतृत्वकर्ता अधिकारी कर्मवारी के द्वारा गुरूजी का संदेश एवं मार्गदर्शन मिलेगा और साथ ही साथ बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं पथी नृत्य कार्यक्रम रात्रि- 08 बजे से 12 बजे तक होना है। प्रतिमा बारले द्वारा सतनाम भजन रात्रि 12 बजे से सुबह तक चौका भजन कार्यक्रम पं. लक्ष्मण कोसरिया का भी कार्यक्रम इस आयोजन की शोभा बढ़ाने वाले हैं।

Share This Article
Follow:
आप सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं एवं वर्तमान में India News के जिला ब्यूरोचीफ के रूप में काम कर रहे हैं। आप सॉफ्टवेयर डेवलपर एवं डिजाइनर भी हैं।

You cannot copy content of this page