Kawardha : कवर्धा में दिखा अनोखा जीव, सूखे कुंवें में फंसा था जीव

Pushpraj Singh Thakur
1 Min Read

कवर्धा। कवर्धा में पाया गया अनोखा जीव ‘मालबार सिवेट’। आज कवर्धा से लगे घुघरी में एक सूखे कुवें में इस जीव के फसें होने की खबर मिली । ‘मालबार सिवेट’ के नाम से प्रसिद्ध इस जीव को दुर्लभ प्रजाति की श्रेणी में रखा गया है। इसे भारतीय वन्यजीव अधिनियम 1972 के तहत लुप्तप्राय प्रजातियों की श्रेणी में भी शामिल किय़ा गया है। 1 जनवरी 2010 को इसे रेयरेस्ट सिवेट के रूप में गिनिज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड माना गया।

Kawardha

ऐसे स्तिथि में कवर्धा में इस जीव का पाया जाना अत्यंत ही दुर्लभ है। इस जीव के फसें होने की खबर डायल 112 और सागर ठाकुर की टीम को मिली जिसके बाद उन्होंने इस जीव को बड़ी मशक्कत के बाद कुवे से बाहर निकाला और प्राथमिक उपचार देकर सुरक्षित जंगल के छोड़ा। डायल 112 के विजय कश्यप, रामा ठाकुर, रूपेश सोनी साथ उपस्थित रहे।

Follow:
आप सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं एवं वर्तमान में India News के जिला ब्यूरोचीफ के रूप में काम कर रहे हैं। आप सॉफ्टवेयर डेवलपर एवं डिजाइनर भी हैं।