उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने छात्रों और प्राध्यापकों को किया सम्मानित, जीवन में सीमाएं न बांधने का दिया संदेश

Pushpraj Singh Thakur
2 Min Read

रायपुर। उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने आज रायपुर के धनेली स्थित रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय में श्री सदगुरू प्राकट्य महोत्सव और स्थापना दिवस समारोह में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने विश्वविद्यालय के उत्कृष्ट प्राध्यापकों और इंडो-नेपाल यूथ गेम्स में पदक जीतने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया।

समारोह को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री साव ने कहा कि श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय ने पिछले सात वर्षों में छत्तीसगढ़ और भारत में अपनी अलग पहचान बनाई है। यह विश्वविद्यालय न केवल शिक्षा और रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रमों में उत्कृष्ट है, बल्कि संस्कार और आध्यात्म से भी जुड़ा हुआ है। उन्होंने बताया कि यहां विदेशों से भी विद्यार्थी अध्ययन के लिए आ रहे हैं।

उप मुख्यमंत्री साव ने भारत की प्राचीन संस्कृति और ज्ञान परंपरा की प्रशंसा करते हुए कहा कि चिकित्सा, विज्ञान, वेद और आध्यात्म जैसे क्षेत्रों में भारत ने हमेशा से ही दुनिया को योगदान दिया है। उन्होंने ‘वसुधैव कुटुंबकम’ के सिद्धांत को अपनाते हुए कहा कि भारत हमेशा पूरी दुनिया को अपना परिवार मानता है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश की प्रगति पर चर्चा करते हुए साव ने कहा कि पिछले दस वर्षों में भारत ने विश्व गुरु बनने की दिशा में महत्वपूर्ण प्रगति की है और एक मजबूत भारत के निर्माण की नींव रखी गई है।

विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए उप मुख्यमंत्री ने कहा कि जीवन में कोई लक्ष्य निर्धारित कर अपने लिए सीमाएं न बांधें। अपने विषय और क्षेत्र में समर्पण और निष्ठा से काम करें, एक दिन आप शिखर पर होंगे। उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति स्वर्गीय ए.पी.जे. अब्दुल कलाम का उदाहरण देते हुए कहा कि कड़ी मेहनत और लगन से किसी भी क्षेत्र में शीर्ष पर पहुंचा जा सकता है।

Share This Article
Follow:
आप सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं एवं वर्तमान में India News के जिला ब्यूरोचीफ के रूप में काम कर रहे हैं। आप सॉफ्टवेयर डेवलपर एवं डिजाइनर भी हैं।

You cannot copy content of this page