केन्द्र व राज्य सरकार किसानों के हित और उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए जनकल्याणकारी योजनाओ का संचालन कर रही – सांसद संतोष पाण्डेय

गन्ना किसानों का अधिकार दिलाने और उनके कल्याण एवं सम्मान के लिए सरकार प्रतिबद्ध है : भावना बोहरा

Pushpraj Singh Thakur
4 Min Read

कवर्धा। छत्तीसगढ़ के गन्ना किसानों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए राज्य सरकार ने फिर से शेयरधारक किसानों को किफायती दर पर शक्कर वितरित करना शुरू कर दिया है। इस अवसर पर राजनांदगांव लोकसभा सांसद संतोष पाण्डेय और पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना, पंडरिया के शेयरधारक किसानों को 50 किलो शक्कर का वितरण किया और उन्हें बधाई दी।

शक्कर वितरण योजना को पुनः शुरू करने का प्रयास सफल

विधायक भावना बोहरा ने इस मुद्दे को विधानसभा में उठाया था, जिसमें उन्होंने किसानों को पुनः शक्कर वितरण करने की मांग की थी। प्रदेश की नई सरकार के आने के बाद इस योजना को फिर से शुरू किया गया, जिससे गन्ना उत्पादन करने वाले किसानों में ख़ुशी की लहर दौड़ गई। विधायक बोहरा ने इस मौके पर कहा, “आज शक्कर कारखाने के शेयरधारक किसानों को 5 वर्षों के बाद उनका अधिकार मिलता देख मुझे बहुत प्रसन्नता हो रही है। प्रदेश सरकार हमेशा से ही किसानों के कल्याण और सम्मान के लिए प्रतिबद्ध रही है।”

केंद्र और राज्य सरकार का किसानों के प्रति संकल्प

सांसद संतोष पाण्डेय ने इस अवसर पर सभी लाभान्वित किसानों को बधाई और शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार ने हमेशा किसानों के हितों को प्राथमिकता दी है और उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई हैं। इन जनहितैषी योजनाओं से हमारे अन्नदाता सक्षम और स्वावलंबी बन रहे हैं।”

भावना बोहरा

शक्कर कारखाने की उपलब्धियों पर गर्व

विधायक बोहरा ने बताया कि पंडरिया स्थित शक्कर कारखाने में कुल 11,892 शेयरधारक किसान हैं, जिन्हें 25 रुपए प्रति किलो की किफायती दर पर 50 किलो शक्कर का वितरण किया गया है। उन्होंने कहा, “मुझे यह बताते हुए भी गर्व हो रहा है कि हमारे किसानों और कारखाने में कार्यरत कर्मचारियों के परिश्रम से लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना, पंडरिया, रिकवरी के मामले में पूरे भारत में दूसरे स्थान पर है।”

गन्ना किसानों को मिलेगा बेहतर भुगतान

पेराई सत्र 2023-24 में 7741 किसानों से 3.13 लाख टन गन्ने की खरीदी की गई, जो पिछले 5 वर्षों में सर्वाधिक है। इस साल किसानों को 91.38 करोड़ रुपये का भुगतान होना है, जिसमें से 71.92 करोड़ रुपये का भुगतान पूरा हो चुका है। शेष राशि का भुगतान 30 सितंबर तक पूरा होने की उम्मीद है। इसके साथ ही मंडी बोर्ड निधि से 33,62,457 रुपये की अनुदान राशि को भी स्वीकृति मिली है, और भोरमदेव शक्कर कारखाना, कवर्धा में शेयरधारक पंडरिया विधानसभा के किसानों को भी शक्कर वितरण का लाभ मिला है।

विधायक बोहरा का किसानों के प्रति समर्पण

भावना बोहरा

विधायक बोहरा ने कहा कि किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए उन्होंने लगातार उनके बकाया भुगतान के लिए प्रयास किया है और लगभग 4 किस्तों में किसानों को भुगतान किया गया है। उन्होंने विधानसभा में शक्कर कारखाने की क्षमता को दुगुनी करने का विषय भी रखा है, जिससे किसानों को अधिक लाभ मिल सके।

इस अवसर पर रतिराम भट्ट, कल्याण सिंह, भुनेश्वर चंद्राकर, रामकुमार चंद्राकर, शिव चंद्रवंशी, शिवनाथ वर्मा, दिनेश मिश्रा, दिनेश गुप्ता, विकास पांडे, उत्तम मार्सकोले, सुरेश दुबे, प्रदीप गोस्वामी, चंद्र कुमार, विशाल शर्मा, ओम यदु, उत्तरा गोकुल साहू, सेवा समुंद कुर्रे, चेतन शुक्ला, धरमपाल कौशिक, अंजनी कृष्णा चंद्राकर सहित कई जनप्रतिनिधि, किसान और क्षेत्रवासी उपस्थित थे।

Share This Article
Follow:
आप सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं एवं वर्तमान में India News के जिला ब्यूरोचीफ के रूप में काम कर रहे हैं। आप सॉफ्टवेयर डेवलपर एवं डिजाइनर भी हैं।

You cannot copy content of this page