एनएसयूआई ने गुलदस्ता और गेट वेल सून कार्ड भेजकर जताया विरोध

Harsh Dongre
Harsh Dongre - Editor Kanker
2 Min Read

कांकेर: सतनामी समाज के निर्दोष युवाओं और कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी के विरोध में एनएसयूआई (राष्ट्रीय छात्र संघ) ने एक अनोखे और गांधीवादी तरीके से विरोध प्रदर्शन किया। शुक्रवार को एनएसयूआई के पदाधिकारियों ने जिले में एक प्रदर्शन आयोजित किया, जिसमें उन्होंने मुख्यमंत्री और गृहमंत्री को पुलिस अधीक्षक (एसपी) के माध्यम से गुलदस्ता और “गेट वेल सून” कार्ड भेंट कर अपनी नाराजगी जाहिर की।

एनएसयूआई कांकेर जिला अध्यक्ष सुमित राय ने इस विरोध प्रदर्शन के पीछे की वजह बताते हुए कहा कि भाजपा सरकार अपनी प्रशासनिक असफलताओं को छुपाने के लिए सतनामी समाज के निर्दोष लोगों और कांग्रेस पार्टी के नेताओं के खिलाफ झूठे आरोप लगाकर उन्हें जेल भेज रही है। उन्होंने कहा कि युवा विधायक देवेंद्र यादव समेत एनएसयूआई, युवा कांग्रेस के अध्यक्षों और पदाधिकारियों को बिना किसी ठोस सबूत के जेल में डाल दिया गया है।

सुमित राय ने आगे बताया कि दो दिन पूर्व पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सुरक्षा में हुई चूक के विरोध में शांतिपूर्ण तरीके से ज्ञापन सौंपने जा रहे एनएसयूआई और युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर पुलिस द्वारा बर्बरतापूर्वक लाठीचार्ज किया गया। इन घटनाओं को भाजपा सरकार की कांग्रेस पार्टी के प्रति द्वेषपूर्ण भावना और मानसिक दिवालियापन का प्रतीक बताया गया।

इस विरोध प्रदर्शन के दौरान एनएसयूआई प्रदेश सचिव आयुषी मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष अमन गायकवाड, विनय ठाकुर, विशाल मिस्त्री, शिवम राय, शेखर साहू समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे। सभी ने मिलकर भाजपा सरकार की नीतियों और कांग्रेस नेताओं के साथ हो रहे अत्याचारों के खिलाफ आवाज उठाई। एनएसयूआई ने यह स्पष्ट किया कि वे ऐसे विरोध प्रदर्शन जारी रखेंगे, जब तक कि न्याय नहीं मिल जाता।