जगदलपुर (छत्तीसगढ़) – छत्तीसगढ़ के जगदलपुर जिले में एक कूरियर कंपनी के एरिया मैनेजर और मैनेजर पर 20 लाख 37 हजार रुपए का गबन करने का आरोप लगा है। इसमें 13 लाख 37 हजार रुपए की नकदी और 7 लाख रुपए के ग्राहकों के सामान की चोरी शामिल है। दोनों आरोपी पिछले 15 दिनों से फरार हैं और उनके खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
कंपनी के छत्तीसगढ़ मैनेजर किशन तिवारी ने बोधघाट थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने पुलिस को बताया कि राहुल बघेल को जगदलपुर, दंतेवाड़ा और नारायणपुर जिलों में एरिया मैनेजर के पद पर नियुक्त किया गया था, जबकि नावेंद्र ठाकुर जगदलपुर में मैनेजर था। इन दोनों की जिम्मेदारी थी कि वे सामान की डिलीवरी और पैसों का रखरखाव ठीक से करें।
पिछले 15 दिनों से दोनों आरोपियों का फोन बंद है और वे बिना किसी सूचना के फरार हो गए हैं। जब उनके घर में पता किया गया, तो परिवार के सदस्य भी उनके ठिकाने की जानकारी नहीं दे पाए। कुछ दिन पहले जब कंपनी ने ऑडिट कराया, तो लॉकर से 13 लाख 37 हजार रुपए की कमी पाई गई। साथ ही, 7 लाख रुपए के सामान भी गायब थे।
सीसीटीवी फुटेज की जांच से पता चला कि राहुल और नावेंद्र दोनों बार-बार कैमरे बंद कर रहे थे, जिससे संदेह बढ़ गया कि उन्होंने पैसे और सामान की चोरी की है। पुलिस अब दोनों की तलाश कर रही है और मामले की जांच जारी है।
इस घटना ने स्थानीय लोगों और ग्राहकों में गहरी चिंता पैदा कर दी है, और यह भी सवाल खड़ा कर दिया है कि कूरियर सेवाओं में सुरक्षा और निगरानी की व्यवस्था को और सख्त करने की जरूरत है।