सुकमा जिले में बाढ़ की स्थिति: पिता ने बेटी के शव को गोद में लेकर नाला पार किया, फिर किया अंतिम संस्कार

Harsh Dongre
Harsh Dongre - Editor Kanker 48 Views
1 Min Read

सुकमा जिले में भारी बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं और यातायात बाधित हो गया है। इस मुश्किल स्थिति का सामना करते हुए कोंटा क्षेत्र के कोलाईगुड़ा में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक पिता ने अपने मृत नवजात बेटी के शव को गोद में उठाकर तेज बहाव वाले नाले को पार किया और फिर उसका अंतिम संस्कार किया।

जानकारी के अनुसार, नवजात की तबीयत खराब होने के बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी मौत हो गई। मौत के बाद उसे अंतिम संस्कार के लिए घर लाना आवश्यक था। लेकिन एलाड़मड़गू जाने वाले पुल पर पानी भरा होने के कारण एंबुलेंस आगे नहीं बढ़ पाई और कोलाईगुड़ा तक ही जा सकी।

इसके चलते स्थानीय ग्रामीणों को नाले को पैदल पार करना पड़ा। इस कठिन परिस्थितियों में पिता ने अपने नवजात की शव को गोद में लेकर तेज बहाव वाले नाले को पार किया। इसके बाद पूरे रीति-रिवाज से अंतिम संस्कार किया गया। इस घटनाक्रम ने क्षेत्र में बाढ़ की स्थिति की गंभीरता को उजागर किया है और प्रशासन से राहत कार्यों की मांग को भी जोर दिया है।

Share This Article

You cannot copy content of this page