कबीरधाम: रामधुनी संकीर्तन में शामिल हुईं रश्मि विजय शर्मा, प्रदेश की सुख-समृद्धि की करी कामना

Pushpraj Singh Thakur
2 Min Read

कवर्धा: उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा की धर्मपत्नी एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्रीमती रश्मि शर्मा ने आज ग्राम बघुटोला और बीरूटोला में ग्रामवासियों द्वारा आयोजित रामधुनी संकीर्तन कार्यक्रम में हिस्सा लिया। यह कार्यक्रम समापन के अवसर पर आयोजित किया गया था, जिसमें श्रीमती शर्मा ने भगवान राम की पूजा-अर्चना कर प्रदेश की सुख-समृद्धि और खुशहाली के लिए प्रार्थना की।

समारोह के दौरान, उन्होंने श्रद्धाभाव से फूलों से सजे पालने में विराजमान भगवान श्रीहरि के बाल स्वरूप लड्डू गोपाल को झूला झुलाया और ग्रामीणों के साथ बैठकर राम नाम संकीर्तन में भाग लिया। इस अवसर पर श्रीमती रश्मि शर्मा ने कहा कि “रामधुनी एक पारंपरिक भक्ति संगीत है जो भगवान राम की स्तुति में गाया जाता है। यह भक्तों को भगवान के और करीब लाने में सहायक होता है।”

विजय शर्मा

कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों और नागरिकों की उपस्थिति रही। इस दौरान नितेश अग्रवाल (जिला उपाध्यक्ष), सतविंदर पाहुजा (अध्यक्ष महिला मोर्चा), सविता ठाकुर (महामंत्री महिला मोर्चा), भारती गुप्ता (महामंत्री महिला मोर्चा), संतोषी मरकाम (सरपंच बघुटोला), ईश्वरी साहू, नरेंद्र मानिकपुरी, लोकचंद साहू, गोवर्धन साहू, झूलेलाल पटेल, भगत पटेल, रामकुमार पटेल सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

यह कार्यक्रम न केवल धार्मिक आस्था को प्रकट करने का माध्यम बना बल्कि ग्रामवासियों के बीच सामाजिक और सांस्कृतिक एकता का भी प्रतीक रहा।

Follow:
आप सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं एवं वर्तमान में India News के जिला ब्यूरोचीफ के रूप में काम कर रहे हैं। आप सॉफ्टवेयर डेवलपर एवं डिजाइनर भी हैं।