ABVP Kawardha: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र छात्राओं ने सुदूर वनांचल में ग्रामीणों को बांटे गर्म वस्त्र, साथ ही वनभोज का भी किया आयोजन

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र छात्राओं ने सुदूर वनांचल कुकदुर में ग्रामीणों को गर्म वस्त्र बांट कर नर सेवा ही नारायण सेवा का अनोखा भाव दिखाया।

Pushpraj Singh Thakur
2 Min Read
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र छात्राएं

कवर्धा। जिला कबीरधाम में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के कार्यकर्ताओं ने कुकदूर वनांचल क्षेत्र के जनजातीय परिवार के समक्ष पहुंचकर पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती मनाते हुए गर्म वस्त्र वितरण किया। प्रांत सहमंत्री तुषार चन्द्रवंशी ने बताया कि अभाविप जिला कबीरधाम प्रति वर्ष ठंड के दिनों में सेवा पखवाड़ा आयोजित किया जाता है और इस बार भी सोशल वर्क के माध्यम से सुदूर वनांचल क्षेत्र के जनजातीय समुदाय को गर्म वस्त्र वितरित किए गए हैं। इस कार्यक्रम के माध्यम से सामान्य विद्यार्थियों को जनजीवन का अध्ययन करने और समझने का मौका मिलता है। अभाविप नर सेवा को नारायण सेवा के रूप में स्वीकार कर, विनम्रता के साथ सेवा कार्य को जारी रख रहे हैं।

वन्य क्षेत्र में जाकर आयोजित अभाविप वनभोज कार्यक्रम के बारे में सचिन धुर्व ने बताया कि इसमें सामान्य विद्यार्थियों को साथ ही वनांचल गांव के प्रमुखों को भोजन के लिए बुलाया जाता है, जिससे समरसता का भाव जागृत होता है। सेवा कार्य में प्रमुख रूप से प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य तुलसी यादव, अजय साहू, नगरमंत्री तुलसी राकेश, उत्तम भट्ट, अजय बिरेंद्र, नरेंश टामन, खेमलाल, प्रियंका, निकिता, रितिका, प्रिंसी, उगेश, राजेश, मयाराम, चिकेश, ओमशंकर, एवं अन्य प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थे।

 

 

Share This Article
Follow:
आप सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं एवं वर्तमान में India News के जिला ब्यूरोचीफ के रूप में काम कर रहे हैं। आप सॉफ्टवेयर डेवलपर एवं डिजाइनर भी हैं।

You cannot copy content of this page