ABVP Kawardha : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विद्यार्थियों ने दी नेताजी सुभाषचंद्र बोस को श्रद्धांजल

Pushpraj Singh Thakur
2 Min Read

कवर्धा। अभाविप कवर्धा इकाई के कार्यकर्ताओं द्वारा भारत माता के महान सपूत और आजाद हिन्द फौज के संस्थापक नेताजी सुभाषचंद्र बोस की 127 वीं जयंती के अवसर पर माल्यार्पण एवं संगोष्ठी किया गया।

नगर मंत्री गोपाल सिंह ने बताया कि अभाविप राष्ट्र पुनर्निर्माण के ध्येय को लेकर प्रतिवर्ष वीर स्वतंत्रता संग्राम के महान सपूतों की देश के लिए बलिदानी के प्रेरणा संदेश एवं उनके विचारों को विभिन्न आयोजनों एवं कार्यक्रमों के माध्यम से छात्रों एवं आम जनमानस के समक्ष उजागर करते आई है जिससे की आने वाले समय में छात्र राष्ट्र सेवा के कार्यों में अपना योगदान दें।

ABVP Kawardha

पराक्रम दिवस के रूप में मनाई जाती है जयंती ज्ञात हो कि 23 जनवरी को नेताजी सुभाषचंद्र बोस जी की जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में मनाया जाता है। नेताजी असाधारण साहस और देशभक्ति के प्रतीक हैं। उनके नेतृत्व में लाखों लोग स्वाधीनता संग्राम में सम्मिलित हुए। द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान अंग्रेजों के खिलाफ लड़ने के लिए, उन्होंने जापान के सहयोग से आजाद हिंद फौज का गठन किया था।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से एस पी ऑफिस स्टॉफ सहित अभाविप के नगर मंत्री गोपाल सिंह, केशव योगी, शिवा साहू, मनीष यादव, सचिन ध्रुव, अंजु, कुंती, गजाधर, उदय, गुरुनारायन, दीपेश व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Follow:
आप सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं एवं वर्तमान में India News के जिला ब्यूरोचीफ के रूप में काम कर रहे हैं। आप सॉफ्टवेयर डेवलपर एवं डिजाइनर भी हैं।