Animal Rescue: 100 से भी अधिक सांपो का रेस्क्यू कर चुके हैं लोकेश

Pushpraj Singh Thakur
1 Min Read

कवर्धा। आज के समय में जहां जानवरों को दवाइयां, सजावटी सामान जैसे चीजों के लिए मर दिया जाता है। वहीं कवर्धा के युवा इन जानवरों को बचाने के लिए पूरी मेहनत से जुटे हुए हैं।

आपको बता दें कि कवर्धा के लोकेश जायसवाल आए दिन कवर्धा में घरों के अंदर घुस जाने वाले सांपो को सुक्षित रेस्क्यू कर उन्हे जंगल में छोड़ते हैं। वे बताते हैं की सांप आपको तब तक कोई नुकसान नहीं पहुंचाते जब तक आप उन्हें न छेड़े।

इसी कड़ी में लोकेश को सूचना मिली की कवर्धा के नेवारी मरपा रोड स्थित एक राइस मिल में दिखा 8 फीट असढ़िया सांप छुपा बैठा है जिसे उन्होंने रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ा।

Follow:
आप सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं एवं वर्तमान में India News के जिला ब्यूरोचीफ के रूप में काम कर रहे हैं। आप सॉफ्टवेयर डेवलपर एवं डिजाइनर भी हैं।