रायपुर उपचुनाव में गरमाया माहौल: भाजपा-कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भिड़ंत, नारेबाजी के बीच पुलिस ने संभाला मोर्चा

Pushpraj Singh Thakur
2 Min Read

रायपुर। छत्तीसगढ़ की रायपुर दक्षिण विधानसभा में उपचुनाव के दौरान माहौल उस समय गर्मा गया जब मतदान केंद्र पर भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए। दानी गर्ल्स स्कूल मतदान केंद्र पर दोनों दलों के कार्यकर्ताओं में तीखी झड़प हो गई। देखते ही देखते नारेबाजी शुरू हो गई, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया। स्थिति को काबू में करने के लिए पुलिसकर्मियों को हस्तक्षेप करना पड़ा और दोनों दलों के समर्थकों को खदेड़कर मामले को शांत कराना पड़ा।

सूत्रों के अनुसार, विवाद की चिंगारी तब भड़की जब भाजपा के एक कार्यकर्ता को पार्टी का गमछा पहने मतदान केंद्र के अंदर जाने की कोशिश करते देखा गया। इसी बीच, कांग्रेस की ओर से महापौर एजाज ढेबर द्वारा फूड पैकेट बांटने की बात भी सामने आई, जिससे दोनों पक्षों में गर्मागर्मी बढ़ गई। इन आरोपों के बीच जमकर नारेबाजी हुई, और देखते ही देखते यह मुठभेड़ बेकाबू हो गई।

स्थिति को देखते हुए उप निर्वाचन अधिकारी उमाशंकर बंदे ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मतदान केंद्र पर भारी पुलिस बल और मजिस्ट्रेट लेवल के अधिकारियों की तैनाती कराई। उनके अनुसार, “विवाद की सूचना मिलते ही हमने पुलिस बल बढ़ा दिया है और स्थिति अब नियंत्रण में है। मतदान शांतिपूर्ण तरीके से जारी है।”

रायपुर दक्षिण में यह उपचुनाव जैसे-जैसे अपने अंतिम चरण में पहुँच रहा है, वैसा ही माहौल गरमाता जा रहा है। अब देखने वाली बात यह होगी कि दोनों पार्टियां इस माहौल में अपने कार्यकर्ताओं को कैसे संभालती हैं।

Share This Article
आप पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं। आप सॉफ्टवेयर डेवलपर एवं डिजाइनर भी हैं।
error: Content is protected !!