कवर्धा। विहिप और बजरंग दल ने नवरात्र पर्व के पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि धार्मिक आयोजनों में कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) से निर्मित प्रतिमाओं को किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जाएगा। शुक्रवार को बजरंग दल कवर्धा के कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि बीते गणेशोत्सव में शहर के कुछ स्थानों पर AI से बनी गणेश प्रतिमाएं स्थापित की गई थीं, जिसका भारी विरोध हुआ था। अब नवरात्र में इस तरह की कोशिशें न हों, अन्यथा धार्मिक भावनाएं आहत होंगी।
बजरंग दल के जिला संयोजक सचिन श्रीवास्तव ने कहा कि कवर्धा में नवरात्र पर्व हमेशा परंपरागत तरीके से मनाया जाता है। अष्टमी के दिन खप्पर निकालने की परंपरा भी वर्षों से चली आ रही है। ऐसे में यदि किसी स्थान पर आपत्तिजनक या कृत्रिम तरीके से बनी मूर्तियां स्थापित की जाती हैं, तो आस्था को ठेस पहुंचेगी और समाज में असंतोष फैलेगा।
ज्ञापन सौंपते समय विहिप जिला मंत्री मनोज ठाकुर, जिला उपाध्यक्ष दिलीप सोनी, जितेंद्र वर्मा, प्रशांत श्रीवास्तव, सह संयोजक हर्षित चौबे, सागर साहू, प्रखंड अध्यक्ष राहुल चौरसिया, सम्मी केशवानी, गौ सेवक लोकेश जायसवाल, आयुष वर्मा सहित शीतल सोनी और तमन्ना मौजूद थीं।

गौरतलब है कि हाल ही में रायपुर में गणेशोत्सव के दौरान भी AI से बनी गणेश प्रतिमाओं की स्थापना को लेकर विवाद खड़ा हुआ था। स्थानीय संगठनों ने इसे आस्था के साथ खिलवाड़ बताते हुए विरोध दर्ज कराया था। अब नवरात्र को लेकर बजरंग दल ने पहले ही प्रशासन को चेतावनी दी है कि परंपराओं से छेड़छाड़ करने वाले प्रयासों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

 
			
