बलौदा बाजार विरोध प्रदर्शन ने लिया उग्र रूप – प्रदर्शनकारियों ने कलेक्टर – SP कार्यालय सहित कई गाड़ियों को किया आग के हवाले, देखें video

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने घटना के मद्देनजर सीएम आवास में बुलाई है आपात बैठक

Pushpraj Singh Thakur
3 Min Read

बलौदा बाजार, 10 मई : छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार में सोमवार को बड़ी संख्या में सतनामी समाज के लोग पहुंचे, जहां उन्होंने कलेक्टर का घेराव किया और जमकर विरोध प्रदर्शन किया. लोग दशहरा मैदान में एक जुट होकर विरोध जता रहे थे कि देखते ही देखते इस प्रदर्शन ने उग्र रूप ले लिया. हालांकि स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए हैं.
बता दें कि बीते दिनों धार्मिक प्रतीक अमर गुफा में तोड़फोड़ और जैतखाम को तोड़ने के विरोध में यह प्रदर्शन किया जा रहा है. छत्तीसगढ़ के उप-मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा, “पवित्र अमर गुफा में 15-16 मई की दरम्यानी रात को पूज्य जैत खाम को क्षति पहुंचाने की कोशिश की गई थी.

 विडियो यहाँ देखें 

जांच कमेटी बनाने की कर रहे हैं मांग
दरअसल सतनामी समाज के मंदिर और जैतखाम को खंडित करने के मामले में उच्च स्तरीय जांच की मांग कर रहे थे. लेकिन अभी तक कोई जांच कमेटी नहीं बनी इसके विरोध में आज उन्होंने प्रदर्शन किया और कलेक्ट्रेट में भारी संख्या में लोग घुस गए.

गाड़ियों और भवन को किया आग के हवाले 
दरअसल सतनामी समाज के लिए धार्मिक प्रतीक अमर गुफा में तोड़फोड़ का विरोध कर रहे हैं. बालौदा बाजार वे बैरिकेडिंग तोड़कर कलेक्टर ऑफिस में घुस गए और विरोध जताने लगे. वहां आस पास की कई गाड़ियों को फूंक डाला. बालौदा बाजार स्थित भवन में आग लगा दी है. भवन में आग लगने से ऊपर के तल्ले आग से धू- धू कर जलने लगे. उन्होंने इस मामले की हाई लेवल जांच कराने की मांग की थी. मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई है.

बलौदा बाजार

मुख्यमंत्री साय ने सीएम हाउस में बुलाई आपात बैठक

सीएम विष्णुदेव साय ने सीएम हाउस में आपात बैठक की. उन्होंने मुख्य सचिव और डीजीपी को तलब कर घटना की प्रारंभिक जानकारी ली एवं घटना की रिपोर्ट भी मंगाई है. सीएम ने आईजी और कमिश्नर को तत्काल घटना स्थल पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं. सीएम साय ने कहा, सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने सभी से शांति व सौहार्द बनाए रखने की अपील की है.

Share This Article
Follow:
आप सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं एवं वर्तमान में India News के जिला ब्यूरोचीफ के रूप में काम कर रहे हैं। आप सॉफ्टवेयर डेवलपर एवं डिजाइनर भी हैं।

You cannot copy content of this page