जगदलपुर | बस्तर हाईस्कूल में भारत स्काउट-गाइड की महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में जिला मुख्य आयुक्त संजय पांडे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि स्काउट के जिला कमिश्नर बलीराम बघेल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। विशिष्ट अतिथि के रूप में संस्था के प्राचार्य बीएस रामकुमार, एनवाईएससी के संभागीय समन्वयक लक्ष्मण झा, और गाइड कमिश्नर सुधा परमार ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज की।
बैठक के दौरान जिला मुख्य आयुक्त संजय पांडे ने सभी उपस्थित सदस्यों से आगामी बैठकों में गणवेश के साथ उपस्थित होने और संस्था में नियमित रूप से स्काउटिंग गतिविधियों के संचालन की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने की बात की कि छात्रों का पंजीयन और अंशदान समय पर जमा किया जाए।
जिला सचिव मनोज महापात्र ने स्काउटिंग गतिविधियों के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला, जबकि जेडीओसी दसरुराम यादव ने अंशदान और पंजीयन संबंधित मुद्दों पर चर्चा की। इस अवसर पर मीरा हिरवानी, जेपी पाठक, रेखा जसवाल, निलेश देवांगन, हरेंद्र राजपूत, और गिरधर रावटे सहित अन्य उपस्थित थे।
बैठक में भारत स्काउट-गाइड की गतिविधियों की नियमितता और प्रबंधन पर बल दिया गया, जिससे स्काउटिंग के प्रति युवाओं की भागीदारी को और बढ़ावा दिया जा सके।