लोकसभा चुनाव के पहले BJP को बड़ा झटका, इस राज्य के मुख्यमंत्री ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा

वहीं दूसरी तरफ विधायक दल की बैठक में नया मुख्यमंत्री चुने जाने की बात भी सामने आ रही है

Pushpraj Singh Thakur
2 Min Read

नई दिल्ली। हरियाणा की सियासत में मंगलवार का दिन उथल- पुथल भरा रहा है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने मंगलवार को पद से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंपा, जिसे स्वीकार कर लिया गया है. इसके साथ ही राज्य में बीजेपी(BJP) और जननायक जनता पार्टी (JJP) गठबंधन टूट गया है.

BJP

हरियाणा में सियासी उठा पटक के बीच नायाब सिंह सैनी को प्रदेश का नया सीएम चुना गया है. सूत्रों के मुताबिक विधायक दल की बैठक में नायाब सिंह सैनी को विधायक दल के नेता के रूप में चुना गया. नायाब सिंह सैनी हरियाणा बीजेपी के अध्यक्ष और कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र से सांसद भी हैं. दुष्यंत चौटाला की पार्टी जेजेपी के साथ भारतीय जनता पार्टी का गठबंधन भी टूट गया था.

BJP

विधायक दल की बैठक के बाद बीजेपी विधायक ने कृष्ण लाल मिद्धा ने कहा है, ‘नायाब सिंह सैनी हरियाणा के नए सीएम होंगे. सभी विधायक राज्यपाल से मिलने जा रहे हैं.’ समाचार सूत्रों के मुताबिक बीजेपी विधायक दल की बैठक से हरियाणा पूर्व गृहमंत्री अनिल विज बहार निकल गए. बीजेपी सांसद संजय भाटिया भी विज के साथ उन्हें मनाने निकले थे. संजय भाटिया वापिस हरियाणा निवास पहुंचे लेकिन उनके साथ विज नही आए. सूत्रों के मुताबिक विज नाराज होकर बैठक से गए हैं.

Follow:
आप सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं एवं वर्तमान में India News के जिला ब्यूरोचीफ के रूप में काम कर रहे हैं। आप सॉफ्टवेयर डेवलपर एवं डिजाइनर भी हैं।