Kawardha Breaking : कवर्धा में चला लालपुर हत्याकांड के आरोपियों के घर में प्रशासन का बुलडोजर, देखें वीडियो

साधराम हत्याकांड के आरोपी के घर पर चला प्रशासन का बुलडोजर

Pushpraj Singh Thakur
1 Min Read

कवर्धा ब्रेकिंग। कवर्धा में, जिला प्रशासन ने वार्ड नंबर 18 में संगीन अपराध के मास्टर माइंड के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाया। यह कार्रवाई गौराज हॉस्पिटल के पास स्थित एक अयाज खान के घर में की गई है, जो 8-9 संगीन अपराधों के मामलों के मास्टर माइंड हैं।

कवर्धा में चला प्रशासन का बुलडोजर। लालपुर हत्याकांड के आरोपियों के घरों को कवर्धा में किया जा रहा ध्वस्त देखिए वीडियो। भारी पुलिस बल की तैनाती के साथ ठाकुर से लगे आरोपी के घर को जिला प्रशासन के बुलडोजर के माध्यम से ध्वस्त कर दिया गया है।

Follow:
आप सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं एवं वर्तमान में India News के जिला ब्यूरोचीफ के रूप में काम कर रहे हैं। आप सॉफ्टवेयर डेवलपर एवं डिजाइनर भी हैं।