कांकेर : 11 अक्टूबर 2024 – छत्तीसगढ़ के पावन भूमि कांकेर में इस वर्ष पहली बार कांकेश्वरी नवरात्र महोत्सव का आयोजन बड़े ही धूमधाम से किया गया। छत्तीसगढ़ की सुपर स्टार लोक गायिका सुश्री आरु साहू की प्रस्तुतियों और सुवा नृत्य प्रतियोगिता ने इस महोत्सव में समां बांध दिया।
मातृशक्ति के इस पर्व में छत्तीसगढ़ की लोक परंपराओं की झलक देखने को मिली। मातारानी की चुनरी यात्रा का आयोजन 5 अक्टूबर को हुआ, जिसमें श्रद्धालुओं का भारी जनसमूह उमड़ा। महोत्सव के दिन, 11 अक्टूबर को, सुश्री आरु साहू ने अपनी सुरीली आवाज में छत्तीसगढ़ी लोक गीतों की प्रस्तुति देकर उपस्थित जनसमुदाय का दिल जीत लिया।
सुवासीन युवतियों द्वारा सुवा नृत्य प्रतियोगिता ने आयोजन में चार चाँद लगा दिए। महोत्सव में साउंड और लाइट की व्यवस्था LAKSHYA ANKER SOUND & LIGHTS द्वारा की गई, जबकि BASter Event Management इस आयोजन के मैनेजिंग पार्टनर रहे।
इस कार्यक्रम में कांकेर के सैकड़ों लोग शामिल हुए और आयोजन के भव्यता की सभी ने सराहना की। आयोजक छत्तीसगढ़ संस्कृति मंच, श्री श्री महाकाल भक्त सेवा समिति, और शिव गौरी युवा सेवा समिति के सहयोग से यह महोत्सव सफलतापूर्वक संपन्नहुआ।