कवर्धा। करपात्री चौक के तलाब पार में स्थित श्री पीपलेश्वर महादेव मंदिर से इस वर्ष सावन के पावन पर्व पर डाक बम का आयोजन किया जा रहा है। मंदिर समिति के अध्यक्ष सचिन श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि सावन के महीने में मां नर्मदा का जल चढ़ाने से महादेव अति प्रसन्न हो जाते हैं। इसी कारण से समिति ने इस वर्ष डाक बम निकालने का निर्णय लिया है।
इस डाक बम में 25 लोगों की टीम शामिल होगी, जिसमें मंदिर समिति के सदस्य व्यवस्थापक के रूप में रहेंगे। डाक बम के आयोजन के लिए मंदिर समिति ने विशेष रूप से एक डाक बम समिति का गठन किया है। इस समिति में संरक्षक के रूप में कौशल ठाकुर, अध्यक्ष जितेंद्र वैष्णव, उपाध्यक्ष सोनू निषाद, कोषाध्यक्ष प्रवीण वैष्णव, वैभव श्रीवास्तव, सचिव गोल्डी साहू, और सह सचिव छोटू केशरी को नियुक्त किया गया है।
मंदिर के पुजारी पंडित प्रांजल तिवारी ने बताया कि डाक बम 16 तारीख, शुक्रवार को सुबह 3 बजे अमरकंटक से प्रस्थान करेगा। इसके बाद, शनिवार 17 तारीख को कवर्धा के बुढामहादेव और पिपलेश्वर महादेव मंदिर में जल चढ़ाया जाएगा। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के शामिल होने की उम्मीद है।
मंदिर समिति ने सभी श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे इस पवित्र यात्रा में शामिल होकर महादेव का आशीर्वाद प्राप्त करें और इसे सफल बनाने में अपना सहयोग दें।