सारंगढ़-बिलाईगढ़। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संगठन सारंगढ़-बिलाईगढ़ द्वारा आयोजित जिला स्तरीय तृतीय सोपान जॉच शिविर का शुभारंभ कुटेला, सारंगढ़ में हुआ। यह शिविर 6 से 10 सितंबर 2025 तक संचालित होगा। शिविर का उद्घाटन जिला शिक्षा अधिकारी जे. आर. डहरिया के निर्देशन व मार्गदर्शन में, जिला मुख्य आयुक्त अजय गोपाल, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि अरविंद खूंटे एवं लोपेश्वर सिंह ठाकुर की गरिमामयी उपस्थिति में हुआ।
उद्घाटन अवसर पर जिला मुख्य आयुक्त अजय गोपाल ने कहा कि “स्काउटिंग बच्चों में देशप्रेम की भावना जागृत करने के साथ-साथ कम संसाधनों में बेहतर जीवन जीने की कला सिखाता है। यह उन्हें एक अच्छे नागरिक और सच्चे विद्यार्थी बनने की प्रेरणा देता है।”
जिला पंचायत प्रतिनिधि अरविंद खूंटे ने अपने उद्बोधन में कहा कि राष्ट्र निर्माण में बच्चों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। स्काउटिंग की गतिविधियों से बच्चे दक्ष होकर समाज सेवा का कार्य करते हैं और राज्यपाल पुरस्कार तक पहुँचने का मार्ग प्रशस्त करते हैं।

जिला सचिव पूनम सिंह साहू ने जानकारी दी कि शिविर में जिले के विभिन्न विद्यालयों से 251 प्रतिभागी शामिल हुए हैं, जिनमें 60 स्काउट, 97 गाइड, 44 रोवर और 50 रेंजर हैं।
शिक्षक दिवस के अवसर पर राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित स्काउटर समय लाल काठे का जिला संघ द्वारा साल-श्रीफल भेंटकर सम्मान किया गया।
शिविर संचालन हेतु मंडल का गठन किया गया है। इसमें स्काउट शिविर संचालक पूनम सिंह साहू व उनकी टीम, गाइड शिविर संचालक धात्री नायक व सहयोगी, रोवर शिविर संचालक ओमप्रकाश चौहान व सहायक तथा रेंजर शिविर संचालक त्रिवेणी रात्रे व उनकी टीम शामिल हैं। शिविर की गतिविधियों पर आब्जर्वर शंकर लाल साहू निगरानी करेंगे। कार्यक्रम में जिला मीडिया प्रभारी ठाकुर दीपक सिंह भी उपस्थित रहे।
