शिक्षा मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल का कवर्धा के आगमन पर भव्य स्वागत, परिवार के साथ किया भोरमदेव दर्शन एवं पूजा अर्चना

Pushpraj Singh Thakur
1 Min Read

कवर्धा। छत्तीसगढ़ सरकार के कैबिनेट मंत्री स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा, संसदीय कार्य, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व, पर्यटन एवं संस्कृति श्री बृजमोहन अग्रवाल के प्रथम कवर्धा दौरे पर स्थानीय लोगों ने जोरदार स्वागत किया। रहने वाले। उनके आगमन पर नागरिकों ने ठाकुरदेव चौक, भगवान परशुराम चौक और सर्किट हाउस में अभूतपूर्व स्वागत किया।

विश्राम भवन पहुंचने पर मंत्री का कबीरधाम जिले के प्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों और युवाओं ने स्वागत किया। पुलिस जवानों ने कैबिनेट मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल को सलामी दी।

 

छत्तीसगढ़ शासन के स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा, संसदीय कार्य, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व, पर्यटन, संस्कृति मंत्री मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल ने आज भोरमदेव मंदिर में भगवान शिव की पूजा अर्चना की और भगवान शिव में जल अभिषेक कर आशीर्वाद लिया। उन्होंने भगवान शिव से प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि एवं खुशहाली के लिए प्रार्थना की।

इस अवसर पर पार्षद  उमंग पांडे, पूर्व नगर निगम अध्यक्ष राजेंद्र सलूजा, गणेश तिवारी,  रामकुमार ठाकुर, योगेश्वर नाथ योगी,  सनत साहू, सुनील दोशी,  विजय पाली,  जीतेंद्र दुबे, अजय सिंह ठाकुर, डोनेश सिंह, श्री सौरभ शर्मा, राहुल ठाकुर सहित अन्य प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Follow:
आप सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं एवं वर्तमान में India News के जिला ब्यूरोचीफ के रूप में काम कर रहे हैं। आप सॉफ्टवेयर डेवलपर एवं डिजाइनर भी हैं।