स्विफ्ट कार से 11 लाख का गांजा हुआ जब्त, तस्कर के साथ किशोर हुआ गिरफ्तार

Harsh Dongre
Harsh Dongre - Editor Kanker 21 Views
3 Min Read

बस्तर: छत्तीसगढ़-ओडिशा बॉर्डर पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 113 किलो गांजा बरामद

नगरनार थाना क्षेत्र में पुलिस ने नाकेबंदी कर पकड़ी तस्करी की खेप

छत्तीसगढ़-ओडिशा बॉर्डर पर नगरनार थाना क्षेत्र में पुलिस ने गांजा तस्करी के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 113 किलो गांजा जब्त किया है, जिसकी बाजार में कीमत करीब 11 लाख 30 हजार रुपए है। पुलिस ने इस मामले में दो तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से एक नाबालिग है। यह गांजा ओडिशा से छत्तीसगढ़ के रास्ते अन्य राज्यों में तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था।

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने किया नाकेबंदी

नगरनार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ओडिशा से एक स्विफ्ट कार (नंबर OR-07-V-9599) में बड़ी मात्रा में गांजा लाया जा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने देवड़ा रोड रेलवे स्टेशन के पास नाकेबंदी कर दी। कुछ समय बाद एक स्विफ्ट कार जगदलपुर की ओर से आती दिखाई दी, जिसे पुलिस ने रोका।

कार से 113 किलो गांजा बरामद

पुलिस ने जब कार की तलाशी ली तो उसकी डिक्की से 22 पैकेट में कुल 113 किलो गांजा मिला। कार का चालक मनोज गलोरी, जो ओडिशा के मलकानगिरी जिले का निवासी है, पुलिस की जांच में फंस गया। इसके साथ ही, कार में एक नाबालिग भी मौजूद था। पुलिस ने दोनों को तुरंत गिरफ्तार कर लिया और गांजे से भरी कार को जब्त कर लिया।

तस्करों पर मामला दर्ज, जांच जारी

पुलिस ने दोनों तस्करों को हिरासत में लेकर मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। नगरनार थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की विस्तृत जांच जारी है। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया है, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

पुलिस की इस कार्रवाई ने तस्करों के मंसूबों पर पानी फेर दिया और सीमा पर मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ सख्त कदम उठाने की दिशा में इसे एक बड़ी सफलता माना जा रहा है। पुलिस का कहना है कि इस तरह की तस्करी पर नजर बनाए रखने के लिए और भी कड़े कदम उठाए जाएंगे।

Share This Article
error: Content is protected !!