सरकारी नौकरी: 10 पास छात्रों के लिए इंडियन आर्मी ने निकाली नौकरी ऑनलाइन अप्लाई लिंक

Arpita Rajput
Arpita Rajput 22 Views
3 Min Read

Indian Army Bharti 2024: 10वीं पास युवाओं के लिए इंडियन आर्मी में निकली बंपर भर्ती, जानें आवेदन करने की आखिरी तारीख और डिटेल

Indian Army Bharti 2024: नई दिल्ली। देश की सेवा करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए यह एक शानदार मौका है। खासकर दसवीं पास बेरोजगार युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का बढ़ियां ऑफर है। जानकारी के मुताबिक बता दें कि आर्मी एएससी सेंटर साउथ ग्रुप सी की ओर से जारी की गई नोटिफिकेशन में कुक, ट्रेड्समैन, मेट, मल्टी टास्किंग स्टाफ, सिविलियन, मोटर ड्राइवर, क्लीनर, व्हीकल मैकेनिक, लीडिंग फायरमैन, फायरमैन, इंजन ड्राइवर के पदों पर आवेदन के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है।

इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 13 जनवरी से शुरू हो गई है। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 02 फरवरी 2024 है। आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को आवेदन का एक प्रिंटआउट निकालकर सभी जानकारी भरकर उसे विभाग के दिए गए पते पर भेजना होगा।

आवेदन शुल्क और आयु सीमा

आर्मी ग्रुप सी की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को कोई शुल्क नहीं देना होगा। सभी अभ्यर्थी बिल्कुल निशुल्क आवेदन कर सकते हैं। आर्मी ग्रुप सी की इस भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष व अधिकतम 25 वर्ष रखी गई है। सभी श्रेणी के आवेदकों को सरकारी नियम अनुसार आयु सीमा में छूट भी मिलेगी।

चयन प्रक्रिया

आर्मी ग्रुप सी की इस भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को चयन फिजिकल टेस्ट, ट्रेड टेस्ट, रिटन एग्जाम, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जाम के आधार पर किया जाएगा।

ऐसे करें आवेदन

Indian Army Bharti 2024: आर्मी ग्रुप सी की इस भर्ती में कुक, ट्रेड्समैन, मेट, मल्टीटास्किंग स्टाफ, सिविलियन, मोटर ड्राइवर, क्लीनर, व्हीकल मैकेनिक, लीडिंग फायरमैन, फायरमैन, इंजन ड्राइवर के पदों के लिए ऑफलाइन मोड में आवेदन करना होगा। विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड कर उसमें पूछी गई जानकारी को ठीक से भरना व सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट की फोटो प्रति के साथ उसे विभाग के पते पर 02 फरवरी से पहले पोस्ट करना होगा।

 

Share This Article
error: Content is protected !!