छत्तीसगढ़ के केबिनेट मंत्री श्री रामविचार नेताम का भव्य दौरा: मां महामाया मंदिर में पूजा-अर्चना, लोगों से मिले और युवाओं की बाइक रैली को किया संबोधित

Pushpraj Singh Thakur
1 Min Read

अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ शासन के कैबिनेट मंत्री श्री रामविचार नेताम ने बुधवार को अम्बिकापुर पहुंचकर सर्वप्रथम मां महामाया मन्दिर में दर्शन किए और पूजा-अर्चना की। उन्होंने प्रदेश की प्रगति और प्रदेशवासियों की खुशहाली के लिए प्रार्थना की।

इसके बाद विभिन्न स्थानों पर लोगों से मिले और उनका भव्य स्वागत किया। सत्तीपारा के शिव पंचायतन मंदिर में श्री नेताम ने पूजा अर्चना की, वार्डवासियों ने फूल माला के साथ उनका स्वागत किया और विभिन्न फलों से तौलकर अभिनंदन किया। उन्होंने लुण्ड्रा विधायक श्री प्रबोध मिंज और सीतापुर विधायक श्री रामकुमार टोप्पो के साथ पण्डित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। इसके बाद उन्होंने पोस्ट ऑफिस दर्रीपारा में युवाओं की बाइक रैली को संबोधित किया और डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

उन्होंने अस्पताल चौक, अग्रसेन चौक, जयस्तंभ चौक, महामाया चौक, संगम चौक, महाराजा होटल, घड़ी चौक में नगरवासियों का स्वागत किया और अन्य स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लिया। इस दौरान लुण्ड्रा विधायक श्री प्रबोध मिंज, सीतापुर विधायक श्री रामकुमार टोप्पो, श्री ललन प्रताप सिंह, श्री आलोक दुबे, और अन्य जनप्रतिधियों ने उपस्थिति दी।

 

Share This Article
Follow:
आप सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं एवं वर्तमान में India News के जिला ब्यूरोचीफ के रूप में काम कर रहे हैं। आप सॉफ्टवेयर डेवलपर एवं डिजाइनर भी हैं।

You cannot copy content of this page