भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ राज्य संघ के अध्यक्ष और सांसद बृजमोहन अग्रवाल तथा राज्य मुख्य आयुक्त डॉ. सोमनाथ यादव के आवाहन पर, राज्य सचिव कैलाश सोनी के नेतृत्व में “एक राखी सैनिक भाई के नाम” अभियान पूरे प्रदेश में संचालित किया जा रहा है। इसी कड़ी में महेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले की शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बंजारीडांड की गाइड बहनों ने भी इस अभियान में सहभागिता निभाई है।
गाइड बहनों – स्नेहा पांडेय, पीहू रानी, चांदनी, लता, आस्था, दीपा, अनुराधा, सीमा, ज्योति, रानू, नीलम, वसुंधरा, अनुष्का, परी, स्वाधिका, प्रतिमा, दुर्गा, सीमा सिंह, अमृता, सावित्री, रजनी, कृषा, कविता और प्रीति – ने शिक्षिकाओं अनिता सिंह, सरिता और कविता भगत के मार्गदर्शन तथा प्रधानपाठक शैलेन्द्र कुमार मिश्रा के नेतृत्व में प्रेम और समर्पण से रक्षा सूत्र तैयार किए।
इन राखियों को भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ राज्य मुख्यालय रायपुर के माध्यम से सेना मुख्यालय दिल्ली भेजा जाएगा, ताकि रक्षाबंधन के पर्व पर देश की रक्षा में तैनात वीर जवानों को बहनों का स्नेह प्राप्त हो सके।
गाइड बहनों की यह भावनात्मक और प्रेरणादायक पहल न सिर्फ सेवा और राष्ट्रप्रेम की मिसाल है, बल्कि स्काउटिंग के मूल सिद्धांत कर्तव्य, सेवा और देशभक्ति को भी जीवंत करती है।