कांकेर – छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग ने एक और उपलब्धि अपने नाम की है। यहाँ के युवा समाजसेवी हर्ष कुमार डोंगरे को देश की सुप्रसिद्ध संस्था निफा (नेशनल इंटीग्रेटेड फोरम ऑफ आर्टिस्ट एंड एक्टिविस्ट) द्वारा “यूथ अचीवर – यूथ चेंज मेकर अवार्ड” से सम्मानित किया गया। इसके साथ ही उन्हें इंग्लैंड से वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑफ एक्सीलेंस सर्टिफिकेट भी प्रदान किया गया। यह सम्मान उन्हें 21 से 24 सितंबर को दिल्ली के भारत मंडपम और हरियाणा के करनाल में हुए भव्य समारोह में मिला, जहाँ मुख्य अतिथि के रूप में मॉरीशस के राष्ट्रपति उपस्थित रहे।

भारत मंडपम के मंच पर सम्मानित होना किसी भी समाजसेवी के लिए सपने से कम नहीं होता। यह सपना अब हर्ष कुमार डोंगरे ने साकार किया है। यह सम्मान सिर्फ उनका व्यक्तिगत गौरव नहीं, बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ की युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा का संदेश है।
ै
हर्ष कुमार डोंगरे ने कम उम्र से ही समाज सेवा को अपना ध्येय बना लिया था। उन्होंने कांकेर वालंटियर्स संगठन की स्थापना कर युवाओं को एकजुट किया और उन्हें स्वच्छता अभियान, रक्तदान शिविर, और जागरूकता कार्यक्रमों जैसी गतिविधियों से जोड़ा। उनकी सोच रही है कि युवाओं की शक्ति ही समाज बदलने की सबसे बड़ी ताक़त है।

स्कूल जीवन से ही वे भारत स्काउट गाइड और राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) से जुड़े रहे, और अनेक राष्ट्रीय शिविरों में नेतृत्व का परिचय दिया। उनकी सक्रियता और नेतृत्व क्षमता ने उन्हें न केवल युवाओं का मार्गदर्शक बनाया बल्कि समाज को नई दिशा भी दी।

आज उनका यह सम्मान पूरे बस्तर संभाग के लिए गर्व का क्षण है। प्रदेशभर से बधाइयों का तांता लग गया है और लोग हर्ष कुमार डोंगरे को आने वाली पीढ़ी का सच्चा यूथ आइकॉन मान रहे हैं।

