कवर्धा: नगर पालिका द्वारा निर्मित सरदार वल्लभ भाई पटेल कॉम्प्लेक्स एवं व्यवसायिक परिसर में हो चुका है अवैध कब्जा, व्यवसायिक परिसर बन चुका है नशेड़ियों का अड्डा…

Pushpraj Singh Thakur
1 Min Read

कवर्धा। कवर्धा शहर में स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल व्यवसायिक परिसर में कुल 69 दुकान है जिसमे से 18 दुकानों को व्यवस्थापन पर आबंटित किया गया है 18 दुकानों के अलावा जितने भी कॉम्प्लेक्स है उन पर विगत वर्षों में नगरपालिका द्वारा किये गए सील को तोड़कर अतिक्रमण किया जा चुका है जिसपर नगरपालिका गहरी नींद में सोयी हुई है अवैध कब्जाधारियों के ऊपर तत्काल कानूनी कार्यवाही करने साथ ही साथ वल्लभभाई कॉम्प्लेक्स के सामने अवैध रूप से ठेला लगाया गया है जिसमें मांस का व्यवसाय किया जाता है जिससे यातायात बाधित भी होता है

जिसे अन्य स्थानों पर लगाकर व्यवस्था बनाने हेतु आज भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता मुख्य नगरपालिका अधिकारी से मिलकर चर्चा किये एवम नशा करने का अड्डा बन चुके वल्लभभाई पटेल कॉम्प्लेक्स पर विशेष ध्यान देने का निवेदन किया गया।

 

जिस पर चर्चा करने हेतु नेताप्रतिपक्ष उमंग पाण्डेय भाजयुमो शहर अध्यक्ष अनिल साहू युवा नेता सौरभ शर्मा सौरभ सिंह राकेश साहू योगेश ठाकरे नीलकमल धावलकर अभिषेक मागरे मुकेश सेन मनीष साहू एवम दीपक सिन्हा सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Follow:
आप सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं एवं वर्तमान में India News के जिला ब्यूरोचीफ के रूप में काम कर रहे हैं। आप सॉफ्टवेयर डेवलपर एवं डिजाइनर भी हैं।