अम्बिकापुर : छत्तीसगढ़ के कश्मीर में कलेक्टर ने अलाव जलाने के दिए निर्देश, जिले में विभिन्न स्थलों पर की जा रही अलाव की व्यवस्था।

छत्तीसगढ़ के कश्मीर में कलेक्टर ने अलाव जलाने के दिए निर्देश

Pushpraj Singh Thakur
2 Min Read
छत्तीसगढ़ के कश्मीर में कलेक्टर ने अलाव जलाने के दिए निर्देश
अम्बिकापुर। कलेक्टर कुंदन कुमार ने आमजनों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए जिले के सभी मुख्य नगरपालिका अधिकारी और जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को चौक-चौराहों तथा विभिन्न आबादी वाले स्थलों पर आवश्यकतानुसार अलाव जलाने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। जिले में पिछले कुछ दिनों से लगातार तापमान गिर रहा है जिसके चलते शीतलहर का प्रकोप जारी है और आने वाले दिनों में इसमें और अधिक गिरावट होने की आशंका जताई जा रही है। कलेक्टर श्री कुंदन कुमार ने नगरी निकाय, ग्राम पंचायत, बड़े कसबे और  आबादी वाले स्थान जैसे बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, चौक चौराहों पर अलाव की व्यवस्था तत्काल की जाएगी उन्होंने बताया कि पिछले तीन-चार दिनों से लगातार तापमान गिरता जा रहा है। जिले में इस तरह की स्थिति को देखते हुए अलाव जलाकर ठंड से बचें। लकड़ी की खपत को कम करने के लिए गोबर से बने उपले और गोबर लकड़ी का इस्तेमाल करें। कलेक्टर ने जिलेवासियों से अपील की है कि ठंड से बचने के लिए पूरे कपड़े पहने और अलाव का उपयोग करें। इस बदलते मौसम में थोड़ी सावधानी बरतें अपने व परिजनों की सेहत का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने बुजुर्गों और बच्चों के स्वास्थ्य का खास तौर पर खयाल रखने की सलाह दी है।
बता दें कि छत्तीसगढ़ में ठंड का सबसे ज्यादा असर अंबिकापुर में ही देखने को मिलता है। यदि आप सर्दियों में परिवार के साथ घूमने के लिए जगह खोज रहे हैं तो छत्तीसगढ़ में अंबिकापुर से ज्यादा सुंदर और मनमोहक जगह आपको कही नही मिलने वाला है।
Share This Article
Follow:
आप सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं एवं वर्तमान में India News के जिला ब्यूरोचीफ के रूप में काम कर रहे हैं। आप सॉफ्टवेयर डेवलपर एवं डिजाइनर भी हैं।

You cannot copy content of this page