बलौदाबाजार धान तौल में झोल : अन्नदाताओं से धड़ल्ले से हो रही लूट, खाद्य अधिकारी के दोबारा वजन करने पर गड़बड़ी का मामला हुआ उजागर

News Desk
2 Min Read

बलौदाबाजार। जिले में धान खरीदी अपने अंतिम चरण में है. वहीं सोसायटी में किसानों को धोखे में रखकर धान तौलते समय डेढ़ से दो किलो अधिक धान तौल किया जा रहा है. ताजा मामला बलौदाबाजार के ग्राम लटुवा सोसायटी से आया है. जिसकी शिकायत मिलने पर खाद्य अधिकारी जांच करने लटुवा सोसायटी पहुंचे और अपने सामने तौल हो चुके धान को फिर से तौलाया. जिसमें डेढ़ से दो किलो धान अनेक बोरियों में अधिक निकला.

बलौदाबाजार जिले में धान खरीदी प्रक्रिया के दौरान अधिकारियों के सामने गलत तरीके से चावल तौलने का पता चलने पर किसानों ने आक्रोश व्यक्त किया. आरोप लगा कि बताए गए मूल्य से अधिक धान तौलकर किसानों को धोखा देने की कोशिश की गई।

वहीं दबी जुबान में कुछ किसानों ने सामने न आने की बात कहते हुए बताया कि यहां पर जो दुकानदार धान खरीदते हैं उनका भी धान समिति प्रबंधक, कुछ किसानों और दलालों के माध्यम से खपाया जाता है. अधिकारियों को भी पता है पर कार्रवाई कुछ नहीं होता है. जिसके कारण समिति प्रबंधक और दुकानदारों के हौसले बुलंद है. अब देखने वाली बात होगी कि इस घटना के बाद जिला प्रशासन लटुवा सोसायटी प्रबंधक और उनके साथियों पर क्या कार्रवाई करता है.

किसानों ने सोसायटी प्रशासकों सहित इसमें शामिल लोगों के खिलाफ गहन जांच और कड़ी कार्रवाई की मांग की। खाद्य अधिकारी अमित शुक्ला ने सोसायटी का दौरा किया और प्रभावित किसानों से बयान दर्ज किए। यह घटना जिले में चावल खरीद के अंतिम चरण के दौरान सामने आई, खासकर लातूरवा सोसायटी में, जहां अतिरिक्त 1.5 से 2 किलोग्राम चावल कथित तौर पर अनुचित तरीके से तौला जा रहा था। किसानों ने निष्पक्ष कार्यप्रणाली सुनिश्चित करने के लिए मामले की व्यापक जांच की मांग की।

Share This Article

You cannot copy content of this page