पखांजुर। कांग्रेस पार्टी ने आज पखांजुर थाना पहुंचकर भाजपा सांसद भोजराज नाग और भाजपा विधायक विक्रम देव उसेंडी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने का आवेदन दिया। कांग्रेस कार्यकर्ता अपने साथ सांसद और विधायक की तस्वीरें लेकर थाने पहुंचे और पुलिस से उन्हें खोजने की मांग की।
कांग्रेस का कहना है कि क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल हैं और इन्हीं मुद्दों को लेकर पार्टी विगत 12 दिनों से अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन कर रही है। कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि जनप्रतिनिधि इस दौरान क्षेत्र में नहीं आए और जनता की समस्याओं पर कोई ध्यान नहीं दिया।
कांग्रेस ने थाने में दिए आवेदन में कहा है कि सांसद और विधायक दोनों ही जनता के बीच नजर नहीं आ रहे हैं, इसलिए उन्हें खोजकर सामने लाया जाए।