भोरमदेव शक्कर कारखाना में 30 लाख की लागत से ‘बलराम सदन’ किसान रेस्ट हाउस का लोकार्पण, 11.09 करोड़ रुपये बोनस और रियायती दर पर शक्कर वितरण से किसानों की खुशी दोगुनी

दीपावली पर गन्ना किसानों को उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा की बड़ी सौगात

Pushpraj Singh Thakur
Pushpraj Singh Thakur - Editor in Chief
5 Min Read

कवर्धा। दीपावली पर्व पर गन्ना किसानों को बड़ी सौगात देते हुए उपमुख्यमंत्री व गृहमंत्री श्री विजय शर्मा ने शनिवार को भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना परिसर में लगभग 30 लाख रुपये की लागत से बने आधुनिक किसान रेस्ट हाउस ‘बलराम सदन’ का विधिवत पूजा-अर्चना कर लोकार्पण किया। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री ने पेराई सत्र 2024–25 के गन्ना विक्रेताओं को 11.09 करोड़ रुपये के बोनस राशि के चेक वितरित किए तथा शेयरधारक किसानों को रियायती दर पर 30 रुपये में 50 किलो शक्कर प्रदान की, जिससे किसानों की दीपावली की खुशियाँ दोगुनी हो गईं।

इस दौरान श्री शर्मा ने पंडरिया में किसान सदन निर्माण, 5 लाख रुपये की लागत से सीसी रोड निर्माण तथा 2 लाख 50 हजार रुपये की नाली निर्माण की घोषणा भी की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में राज्य सरकार किसानों की समृद्धि को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है और किसान केंद्रित योजनाओं के माध्यम से उनके आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में निरंतर कार्य कर रही है।

उपमुख्यमंत्री ने बताया कि जिले में बढ़ते गन्ना उत्पादन को देखते हुए भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना की पेराई क्षमता बढ़ाने का कार्य जारी है, जिससे किसानों को बेहतर मूल्य और सुविधाएँ प्राप्त होंगी। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि कारखाने के संचालन में किसानों की भागीदारी और अधिक बढ़े ताकि उन्हें प्रत्यक्ष लाभ मिल सके।

वर्तमान में कारखाने की पेराई क्षमता 4,000 मीट्रिक टन प्रतिदिन है। किसानों की सुविधा के लिए तैयार ‘किसान सदन’ में प्रतीक्षा कक्ष, पेयजल, शौचालय और आरामदायक बैठने की व्यवस्था की गई है।

श्री शर्मा ने बताया कि गन्ना परिवहन मार्गों की मरम्मत के लिए स्वीकृति मिल चुकी है और कारखाने तक पहुंचने वाली सड़कों को भी दुरुस्त किया जा रहा है। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि कवर्धा में शीघ्र ही मेडिकल कॉलेज का भूमि पूजन किया जाएगा तथा जिला अस्पताल को 220 बिस्तरों वाले आधुनिक अस्पताल के रूप में अपग्रेड किया जा रहा है। साथ ही सिटी स्कैन मशीन पहले ही स्थापित की जा चुकी है।

उन्होंने बताया कि कवर्धा में ‘हनुमंत वाटिका’ का लोकार्पण और चिल्फी से रेंगाखर मार्ग हेतु 11 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है, जिससे पर्यटन और व्यवसायिक विकास को प्रोत्साहन मिलेगा।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार के गृह मंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन और राज्य सरकार की दृढ़ इच्छा-शक्ति से बस्तर में नक्सल उन्मूलन का ऐतिहासिक कार्य हुआ है। अब तक 210 नक्सलियों ने एक ही दिन में आत्मसमर्पण किया है, जो शांति और विकास की दिशा में बड़ा कदम है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि आने वाले समय में पूरा बस्तर क्षेत्र नक्सलमुक्त बनकर प्रदेश के विकास मॉडल के रूप में उभरेगा।

किसानों की पुरानी मांग हुई पूरी

‘बलराम सदन किसान रेस्ट हाउस’ बनने से किसानों को बड़ी राहत मिलेगी। पूर्व में कारखाने में गन्ना बेचने के दौरान किसानों को प्रतीक्षा के लिए उपयुक्त व्यवस्था नहीं थी। अब यह आधुनिक भवन उनके विश्राम और सुविधाओं का केंद्र बनेगा, जिसमें एसी युक्त कक्ष, वाटर कूलर, टीवी, स्वच्छ शौचालय और साफ-सफाई की पूर्ण व्यवस्था की गई है।

अब तक 126 करोड़ 53 लाख रुपये का भुगतान

भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना द्वारा पेराई सत्र 2024–25 में किसानों को अब तक कुल 126.53 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है। मई 2025 में 87.65 करोड़ रुपये समर्थन मूल्य पर, जुलाई में 27.79 करोड़ रुपये रिकवरी भुगतान के रूप में, तथा दीपावली पूर्व 11.09 करोड़ रुपये बोनस के रूप में किसानों को प्रदान किए गए हैं।

कारखाना क्षेत्र के 11,763 किसान गन्ना आपूर्ति करते हैं और इस वर्ष अब तक 2,78,177 मीट्रिक टन गन्ने की पेराई संपन्न हुई है।

कार्यक्रम में पूर्व संसदीय सचिव डॉ. सियाराम साहू, कृषक कल्याण परिषद अध्यक्ष सुरेश चंद्रवंशी, जिला पंचायत अध्यक्ष ईश्वरी साहू, उपाध्यक्ष कैलाश चंद्रवंशी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष  विदेशी राम धुर्वे, कारखाना प्रबंधक श्री जी.एस. शर्मा सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे।

Share This Article
Pushpraj Singh Thakur
By Pushpraj Singh Thakur Editor in Chief
Follow:
आप सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं एवं वर्तमान में India News के जिला ब्यूरोचीफ के रूप में काम कर रहे हैं। आप सॉफ्टवेयर डेवलपर एवं डिजाइनर भी हैं।

You cannot copy content of this page